बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी का ये ट्वीट हो रहा वायरल, यूजर्स पूछे- क्या लिखे हैं... HAM प्रमुख ने दिया जवाब

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. उनका ट्वीट देख कर लोग हैरान हो गए. लोग उनसे पूछने लगे कि उन्‍होंने आखिर लिखा क्‍या है? इसके बाद मांझी ने अपनी बात को दोबारा हिंदी में भी ट्वीट किया. पढ़ें पूरी खबर...

Jitan ram manjhi
Jitan ram manjhi

By

Published : Aug 4, 2021, 9:04 AM IST

गया:HAM प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. उनका ट्वीट देख कर कई लोग हैरान हैं, तो कई लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि मांझी कहना क्या चाहते हैं और लिखा क्या है? हालांकि बाद में हम प्रमुख ने बताया कि उन्होंने क्या लिखा है.

दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था. ट्वीट चीनी भाषा में था. उन्होंने चीन के राष्‍ट्रपति को संबोधित करते हुए तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी के छात्र नागासन अमन ( Nagasan Aman ) की हत्या की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने और शव को अविलंब भारत भेजने की मांग की.

मांझी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि मारा गया छात्र बिहार के गया जिले का रहने वाला था. उन्‍होंने अपने ट्वीट में भगवान बुद्ध का भी जिक्र किया है. उनके ट्वीट में चीनी सरकार के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स के अलावा भारत में पीएमओ और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी टैग किया है.

दरअसल, मांझी ने शुरू में चीनी भाषा में ही ट्वीट किया था. ऐसे में यूजर्स हैरान हो गए और मांझी से पूछने लगे कि आप क्या लिखे हैं. इसके बाद मांझी ने अपनी बात को दोबारा हिन्दी में ट्वीट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details