पटना: हम के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former Chief Minister Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को जो भी बातें कहनी है, वह एनडीए (NDA) के फोरम पर रखनी चाहिए. मांझी ने कहा कि जिस तरीके से मुकेश सहनी बयान दे रहे हैं उसमें उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता लगती है.
ये भी पढ़ें:मांझी से मुलाकात के बाद बोले सहनी- छोटे आदमी के साथ ही सर्वाइव कर सकेंगे, बड़े के पीछे कहां मारे फिरेंगे
एनडीए विधायक दल की बुलाई बैठक में मुकेश सहनी के नहीं जाने पर मांझी ने कहा कि अपनी बात मनवाने के लिए दबाव की राजनीति गलत नहीं है. लेकिन हर बात रखने का एक फोरम होता है. मांझी ने कहा कि एनडीए की बैठक में वीआईपी के विधायकों का नहीं आना यह बताता है कि सभी विधायक मुकेश साहनी के साथ हैं. मांझी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.