नई दिल्ली/पटना: प्रदेश में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद इसके घटक दल समीक्षा करने में जुटे हैं. इसको लेकर 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए के लोगों ने स्थानीय मुद्दों को छोड़ कर राष्ट्रीय मुद्दों से लोगों को भ्रम में डाला. इसके साथ ही धर्म के नाम पर लोगों को भड़काया. इसलिए लोगों ने एनडीए को वोट दे दिया.
हार की समीक्षा पर बोले मांझी- बीजेपी ने धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों को गुमराह किया - Bihar News
जीतन राम मांझी ने लोकसभा चुनाव में हार पर समीक्षा बैठक करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों को टिकट देती है और राष्ट्रवाद की बात करती है.
जीतन राम मांझी ने हार की समीक्षा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन देर से बना. इससे प्रचार का कम मौका मिला. एनडीए की कमियों और नाकामियों को जनता के बीच ठीक से हम लोगों तक नहीं ले जा सके. ऐसी ही अन्य वजहों से बिहार में महागठबंधन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका.
सभी दल करेंगे समीक्षा बैठक
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद की बात करती हैं. वहीं, बीजेपी साध्वी प्रज्ञा जैसे लोगों को टिकट देती है. इन सब बातों को हमलोगों ने जनता तक सही तरीके से नहीं पहुंचाया. इससे बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में लाभ मिला. कांग्रेस और गठबंधन के सभी घटक दल हार की समीक्षात्मक बैठक करेंगे. महागठबंधन में बैठक के बाद ही आगे की रणनीति तय होगा.