पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझीइन दिनों सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव दिख रहे हैं. ट्वीट के जरिए कभी अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दे रहे हैं, तो कभी विपक्ष की बड़ाई करके सरकार को चिंता में डाल दे रहे हैं. हर मौके पर ट्विटर के जरिए अपनी बातों को बेबाक तरीके से रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बोले मांझी- 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं'
ट्विटर अकाउंट को लेकर परेशान मांझी
हाल ही के दिनों में जीतन राम मांझी ने ट्विटर के जरिए बिहार की सियासत में उबाल ला दिया था. लेकिन इन दिनों ट्विटर अकाउंट को लेकर मांझी परेशान दिख रहे हैं. उनकी परेशानी का कारण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि ब्लू टिक है. दरअसल, मांझी बीते कुछ महीनों से लगातार अपना टि्वटर अकाउंट वेरीफाई कराने के लिए ट्विटर इंडिया से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को फिर से एक बार ट्वीट कर उनका अकाउंट वेरीफाई कराने की मांग की है.
टि्वटर इंडिया को ब्लू टिक की गुहार
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिए टि्वटर इंडिया को ब्लू टिक को लेकर लिखा कि "मैं बिहार का पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का संस्थापक हूं. मेरा अनुरोध है कि मेरे टि्वटर अकाउंट को वेरीफाई किया जाए. साथ ही उसे ब्लू टिक प्रदान किया जाए. ऐसा नहीं होने की वजह से मेरे अकाउंट की विश्वसनीयता घट रही है. कई लोग मेरे नाम से फेक ट्विटर हैंडल चला रहे हैं.