पटना:देशभर में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है. टीका लेने वालों को दिए जा रहे प्रमाण पत्र में पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर विपक्षी दलों तो सवाल खड़ा कर रहे हैं. लेकिन अब एनडीए के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी आपत्ति जताई है.
जीतन राममांझी ने ट्वीट कर लिखा कि 'आज मैं कोराना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के उपरांत मुझे प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति होते हैं तो वैक्सीन उपरांत दिए जाने वाले प्रमाण पत्र पर उनकी तस्वीर होनी चाहिए. वैसे इस तस्वीर लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा पीएम के साथ स्थानीय सीएम की भी तस्वीर होनी चाहिए.