पटना: बीजेपी ने अयोध्या में भगवान राम (BJP Stand On Ram Mandir) के भव्य मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया था. लंबे समय तक राम मंदिर भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा बना रहा. बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी को भी मुद्दे का लाभ मिला. सूबे में चौथी बार एनडीए को सत्ता में आने का मौका मिला. लेकिन बीते कुछ समय से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi Statement) के बयानों से बीजेपी आने वाले समय में होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित है.
यह भी पढ़ें- भगवान राम पर दिए बयान से बुरे फंसे मांझी, बोली BJP- 'किसी लोभ में फंसकर कही ऐसी बात'
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पहले तो भगवान राम की अस्तित्व को खारिज किया और अब भगवान कृष्ण के अस्तित्व को भी मानने से इंकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों (Manjhi Statement on Brahmins) पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद काफी बवाल हुआ. आरोप-प्रत्यारोप के बीच मांझी पीछे हटे और डैमेज कंट्रोल के लिए ब्राह्मण दलित एकता भोज का आयोजन किया. लेकिन हम पार्टी के स्टैंड से भाजपा खेमे में बेचैनी है. पार्टी नेताओं को वोट बैंक खिसकने का भय सताने लगा है. मांझी अपने बयानों से भाजपा के कोर वोटर को टारगेट कर रहे हैं. मांझी के एक के बाद एक बयान से भाजपा नेतृत्व पशोपेश में है.
ये भी पढ़ें: मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... HAM ने कहा- होश में रहे BJP
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, जिसे मैंने नहीं देखा है उसे मैं नहीं मानता हूं. मैंने कृष्ण को नहीं देखा है इसलिए मैं कृष्ण को भी नहीं मानता हूं.