पटना/रांची:झारखंड की राजधानी रांची में जनता दल यूनाइटेड का राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया (Jharkhand JDU State Level Conference ranchi ) गया. रविवार को आयोजित हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे झारखंड से कार्यकर्ता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संदेश लेकर पहुंचे जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा (National President Lalan Singh Statement). ललन सिंह ने कहा कि झारखंड से नीतीश कुमार का विशेष लगाव है.
ये भी पढ़ें-22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. लेकिन वह वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी जनता की समस्याओं से रूबरू नहीं हो रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी पर टिप्पणीः जेडीयू सम्मेलन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार सभी क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के नेताओं से बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार बनाने के लिए ज्यादा सीट का अंतर नहीं है. अगर भारतीय जनता पार्टी के रवैये में कोई सुधार नहीं होता है तो आने वाले समय में देश की जनता उन्हें जवाब जरूर देगी. नरेंद्र मोदी देश में धार्मिक उन्माद बढ़ा रहे हैं. इसलिए उन्हें अगले चुनाव में सत्ता में नहीं आना चाहिए.
जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का झारखंड के प्रति विशेष लगाव है, क्योंकि 20 वर्ष पहले तक झारखंड भी बिहार का ही हिस्सा था और यहां पर जनता दल यूनाइटेड के कई विधायक और मंत्री हुआ करते थे. लेकिन आज झारखंड में जनता दल यूनाइटेड को अपनी साख बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. जबकि नीतीश कुमार हमेशा ही झारखंड के विकास के लिए चिंतित रहते हैं. इसीलिए उन्होंने झारखंड से पार्टी के जमीनी नेता खीरू महतो को राज्यसभा सांसद बनाया है.
झारखंड जनता दल का विलयःजेडीयू के राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रांची में यहां की क्षेत्रीय पार्टी के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने अपनी पार्टी झारखंड जनता दल का विलय जनता दल यूनाइटेड में कर दिया. इस दौरान सभी ने मिलकर आने वाले चुनावों में जनता दल यूनाइटेड को झारखंड में सशक्त पार्टी के रूप में उभारने का संकल्प लिया. इस दौरान ललन सिंह ने जलेश्वर महतो पर भी निशाना साधा. कहा कि जलेश्वर महतो पार्टी को झारखंड में बढ़ने नहीं देते थे. वे पार्टी को पॉकेट में लेकर चलते थे. वो चले गए तो पार्टी मजबूत हो रही है.
मीडिया पर भड़के ललन सिंहःइस दौरान मीडिया के एक सवाल पर ललन सिंह भड़क गए. कहा कि नीतीश कुमार आपके यहां प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का दरख्वास्त दिए हैं क्या...नहीं दिया..नीतीश कुमार सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं.