पटना:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इन दिनों काफी परेशान है. इस बार उनकी परेशानी का सबब उनका ट्विटर अकाउंट बना हुआ है. मांझी बीते कुछ महीनों से लगातार अपना टि्वटर अकाउंट वेरीफाई कराने के लिए ट्विटर इंडिया से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने बुधवार को फिर एक बार ट्वीट कर उनके ट्विटर अकाउंट को वेरीफाई कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें-बिहार की सुलगती राजनीति में घी की तरह मांझी का बयान, कहीं बवंडर में फंस ना जाए NDA
ट्विटर पर ब्लू टिक पाना है आसान
ट्विटर की पॉलिसी में ब्लू टिक वाला अकाउंट वेरिफाइड होता है, और जो ब्लू टिक नहीं है, वह कॉमन अकाउंट होता है. ऐसे में अगर जीतन राम मांझी चाहे तो वो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें ट्विटर की बताई गई कैटगरी में फिट होना पड़ेगा. अब सवाल ये है कि इसके लिए वे अप्लाई कैसे करें तो हम उन्हें इस सवाल का जवाब दे रहे हैं. हम आपको बताएंगे कि कैसे मांझी भी ब्लू टिक के लिए आवेदन दे सकते हैं.
ऐसे कराएं अपना अकाउंट वेरिफाइड:
⦁ ट्विटर हैंडल पर आपका वही नाम होना चाहिए, जो आपका असली नाम है.
⦁ आपका मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरिफाइड होना चाहिए.
⦁ आपका ई-मेल एड्रेस असली होना चाहिए.
⦁ ट्विटर पर डिटेल Bio होनी चाहिए.