पटना: देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. बिहार के 40 लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि इसमें से महागठबंधन 35 से 36 सीट जीतेगी. मांझी ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की लहर है. साथ ही उन्होंने रामविलास पासवान पर भी जमकर हमला बोला.
मांझी ने दावा किया है कि महागठबंधन के जो वोटर हैं वह साइलेंट हैं. वहीं, एनडीए के वोटर ज्यादा आवेश में रहते हैं और लोगों को दिखाते हैं. इसलिए एनडीए के लोगों को लग रहा है कि हमारा वोटर ज्यादा है. उन्होंने कहा कि हम लोग ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. लेकिन महागठबंधन में ज्यादातर वोटर गरीब है इसलिए किसी के सामने कुछ बोलते नहीं हैं. महागठबंधन कि अभी लहर चल रही है पूरे बिहार में महागठबंधन 35 से 36 सीटें जीतेगी.
रामविलास पर बोला हमला
एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान के लालू यादव पर दिए बयान पर मांझी ने कहा कि रामविलास पासवान को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए तब किसी पर उंगली उठाना चाहिए. जीतन राम मांझी ने राम विलास पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामविलास पासवान शेड्यूल कास्ट के नाम पर राजनीति करते आ रहे हैं. लेकिन उनके लिए वह कुछ नहीं किए हैं.
रामविलास को दलित कहलाने का कोई हक नहीं है- मांझी
मांझी ने कहा कि जब 2 अप्रैल 2018 शेड्यूल कास्ट और शेड्यूल ट्राईब्स एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने संशोधन किया था. उस समय उसके खिलाफ हिंदुस्तान के सारे दलित सड़क पर आ गए थे. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि कुछ लुच्चे लफंगे लोग सड़क पर आ गए हैं. इस आंदोलन में शेड्यूल कास्ट के कोई लोग नहीं है तो उन्हें दलित कहलाने का कोई हक नहीं है. जब संसद में इस पर कानून बन रहा था तब भी उन्होंने कुछ भी नहीं बोला यदि उनके पास शेड्यूल कास्ट के प्रति कोई हमदर्दी होती तो संसद में जरूर बोलते. जब कानून बन रहा था तो उसके फेवर में अपनी बात रखते और संविधान की अनुसूची 9 में इस डलवाते.