पटना:गोपालगंज हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम देने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रोटेस्ट मार्च पर जेडीयू का हमला शुरू हो गया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि गोपालगंज मामले में तेजस्वी केवल सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अरुण यादव यौन शोषण मामले में नामजद होने के बाद भी राजद परिवार की चुप्पी जैसे दोहरे मापदंड को जनता भी समझ रही है.
'झूठी सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं तेजस्वी, RJD के दोहरे मापदंड को समझती है जनता' - Tejashwi Yadav
राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी को ये समझ लेना चाहिए कि आरजेडी के दोहरे मापदंड को बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ रही है.
'जनता के धैर्य की परीक्षा न लें तेजस्वी'
राजीव रंजन ने कहा कि गोपालगंज हत्याकांड मामले में एसआईटी तक गठन कर दिया गया है. लेकिन तेजस्वी यादव झूठी सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. उसे जनता बखूबी समझ रही है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि इन लोगों को काम करने की बजाय लोगों को बेवकूफ बनाने में महारत हासिल की है. जिसका पोल अब खुलने लगा है. महामारी के इस मुश्किल दौर में लोगों के धैर्य की परीक्षा ना लें.
'अरुण यादव को लेकर चुप्पी क्यों'
राजीव रंजन ने यौन शोषण मामले में नामजद अरुण यादव के बहाने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पुलिस उन्हें खोज रही थी. तब आरजेडी चुप्पी साध रही थी. तेजस्वी को ये समझ लेना चाहिए कि आरजेडी के दोहरे मापदंड को बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ रही है.