पटना: बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति अभी जमकर हो रही है. एक के बाद एक जेडीयू नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी ने अब जदयू को तीसरा झटका दिया है. उपेंद्र कुशवाहा को अगर छोड़ दें तो 3 बड़े नेता जदयू छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं. जदयू के लिए यह चौथा बड़ा झटका है. भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता की बहन और जदयू नेत्री सुहेली मेहता ने जदयू छोड़ दिया है. सुहेली मेहता ने भाजपा का दामन थामा है. सुहेली मेहता के साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंःRCP Join BJP: 'पहले से बीजेपी की गोद में खेल रहे थे RCP'.. JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
'गैंग की तरह काम कर ही जदयू':बता दें कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राज्य के आरसीपी सिंह ने भी रणनीतियों का खुलासा कर दिया है और वह भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. आरसीपी से पहले अजय आलोक ने भी जदयू को झटका देते हुए भाजपा में शामिल होने का फैसला लिया था. इस बार बीजेपी में शामिल होने वाली सुहेली मेहता ने कहा कि जदयू गिरोह की पार्टी हो गई है और गैंग की तरह काम करती है. कार्यकर्ताओं का वहां सम्मान नहीं रह गया है. भाजपा में मेरी घर वापसी हुई है. भाजपा के अंदर रखकर मैं नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करूंगी.