पटना:बिहार में 16 सीट जीतकर एनडीए की अहम सहयोगी बनी जेडीयू नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की. खबर है कि मंत्रिमंडल में सिर्फ एक मंत्री पद दिए जाने से जेडीयू नाराज है.
इस मुद्दे को लेकर दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू के तमाम बड़े नेताओं की बैठक हुई और मंत्रणा की गई कि एक मंत्री को शपथ दिलाई जाए या मंत्रिमंडल में शामिल ही ना हुआ जाए. जेडीयू पहले तीन सांसदों को मंत्री बनाना चाह रहा था, उसे उम्मीद थी कि दो मंत्री तो जरूर बन जाएंगे. लेकिन बीजेपी की तरफ से एक नाम की मांग पर जेडीयू में नाराजगी साफ दिखी.
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार सभी सहयोगी दलों को एक मंत्री पद
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी ने एनडीए में शामिल सभी दलों को सिर्फ एक मंत्री पद देने की बात कही है. जेडीयू ने बिहार में इस बार 17 में से 16 सीटों पर जीत हासिल की है और उसकी मांग है कि उन्हें दो मंत्री पद दिए जाएं, लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं हैं. वो हरेक सहयोगी पार्टी को सिर्फ एक मंत्री पद देना चाहती है.
एक मंत्री पद मिलने से जेडीयू नाराज
नरेन्द्र मोदी गुरुवार शाम सात बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. उनके साथ बीजेपी और एनडीए में शामिल कई और पार्टियों के सांसद भी मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हालांकि जेडीयू के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर मामला उलझ गया. जेडीयू का कहना है कि सिर्फ एक मंत्री पद हमारे लिए सही नहीं है, इसीलिए हमारी पार्टी के कोई भी सांसद मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे.