बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेता जय नारायण निषाद की पुण्यतिथि मनाएगी JDU, CM नीतीश को भी आमंत्रण - patna jdu news

पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंत्री मदन सहनी ने बताया कि इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है.

मदन सहनी
मदन सहनी

By

Published : Dec 8, 2019, 5:48 PM IST

पटना: जेडीयू 24 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता जय नारायण प्रसाद निषाद की पुण्यतिथि मनाने जा रही है. इसको लेकर जेडीयू नेता और खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई. जिसमें रणनीति तैयार की गई और साथ-साथ उन्हें कई निर्देश भी दिए गए.

CM सहित कई मंत्रियों को आमंत्रण
पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मंत्री मदन सहनी ने बताया कि इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बिहार भर में वंचित समाज के साथ-साथ निषाद समाज के लोग भारी संख्या में यहां आएंगे.

जेडीयू मंत्री मदन सहनी

'कैप्टन ने किया लोगों को एकजुट'
मदन सहनी ने बताया कि कैप्टन निषाद ने हमेशा निषाद समाज को एकजुट करने का काम किया. उन्होंने ये भी कहा कि जय नारायण निषाद हम लोगों के लिए जिंदगी भर लड़ते रहे हैं. उनकी एकजुटता को बरकरार रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details