पटनाः जदयू ने केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे कोरोना की लड़ाई में संसाधन बढ़ाने में मदद मिलेगी. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में पहले ही कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया जा चुका है.
केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का JDU ने किया स्वागत, कहा- संसाधन बढ़ाने में मिलेगी मदद - Nitish Kumar
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने सांसदों के वेतन में 30% कटौती और 2 साल तक सांसद निधि की राशि नहीं दिए जाने का फैसला स्वागत योग्य है. इससे कोरोना की लड़ाई में संसाधन बढ़ाने में मदद मिलेगी.
संसाधन बढ़ाने में मिलेगी मदद
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने सांसदों के वेतन में 30% कटौती और 2 साल तक सांसद निधि की राशि नहीं दिए जाने का फैसला स्वागत योग्य है. इससे कोरोना की लड़ाई में संसाधन बढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने सबसे पहले कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया और सभी विधायक और विधान पार्षदों के फंड से न्यूनतम 50 लाख कोष में डाले जाने का संकल्प भी जारी किया.
फैसलों से कोरोना को हराने में मिलेगी मदद
वहीं, राजीव रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने विधान परिषद के फंड से 7 करोड़ की राशि कोरोना उन्मूलन कोष में अनुशंसा की है. कई विधायक और विधान पार्षदों ने भी 50 लाख से अधिक की राशि अनुशंसा की है. वहीं, उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है और इन फैसलों से कोरोना को हराने में भारत सफल होगा.