बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक 'जेडीयू-भाजपा' का वायरस: कांग्रेस - सरदार चरण सिंह

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार चरण सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण सिंह कुशवाहा के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से भी खतरनाक नीतीश कुमार हैं.

patna
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार चरण सिंह साप्रा

By

Published : Oct 31, 2020, 2:14 PM IST

पटना:बिहार विधान सभा चुनाव में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. सभी राजनीति पार्टियां एक दूसरे की कमी निकाल जनता को लुभाने में लगे हैं. उसी कड़ी में महाराष्ट्र के पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार चरण सिंह ने पटना साहिब विधान सभा के कांग्रेस प्रत्यासी प्रवीण सिंह कुशवाहा के समर्थन में स्थानीय जनता से वोट देने की अपील की.

'बिहार की जनता चाहती है परिवर्तन'
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार की जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार परिवर्तन कर महागठवन्धन की सरकार को मौका देगी. बिहार में डबल इंजन की सरकार ने बिहार की जनता को अपाहिज कर सूबे में अपराध और भ्रष्टाचार का कारोबार खड़ा कर दिया है.

कोंग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार चरण सिंह

'कोरोना से बच भी गए तो 'नीतीश' से कैसे बचेंगे'
उन्होंने कहा कि बिहार में दो वायरस है. कोरोना, जेडीयू और भाजपा वायरस, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा खतरनाक वायरस नीतीश कुमार हैं. क्योंकि कोरोना के प्रकोप से बच भी जाय तो इनके प्रकोप में बिहार की जनता दहशत में है.

कांग्रेस प्रवक्ता की बड़ी बातें

  • 15 साल के आतंक को खत्म करने का अभी सबसे अच्छा मौका मिला है. क्योंकि बिहार में कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक नीतीश कुमार हैं.
  • जनता का उत्पीड़न करने वाले और झूठ बोलने वाले ये दोनों का संगम हो गया. अब जनता का भला कैसे होगा. बिहार में स्वास्थय व्यवस्था चरमराई हुई है.
  • बिहार में टेस्टिंग कम हो रही है, कोरोना को लेकर आकड़े कम आ रहें हैं. पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा कोरोना से डॉक्टरमौतें हुई है तो बिहार में हुई है. बिहार में कोरोना को लेकर हालात गंभीर है.
  • बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं ,10 लाख नौकरियों का वादा महागठबंधन कर चुका है, नौजवानों ने उस वादे पर भरोसा किया है, बीजेपी पहले सवाल उठाते रहें और फिर खुद ही 19 लाख रोजगार का वादा कर बैठे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details