पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर राज्य की तमाम राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरु कर दी. जेडीयू की ओर से विधानसभा वार वर्चुअल सम्मलेन के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की टीम बनाई गई है. 18 जुलाई से जेडीयू की चार टीम प्रत्येक दिन 4 विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से संबोधित करेंगे.
प्रत्येक टीम में पार्टी के कौन-कौन से नेता रहेंगे उसका भी नाम तय हो गया है. साथ ही विधानसभा क्षेत्र का नाम भी तय हो गया है. नीतीश कुमार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से विधानसभा चुनाव की तैयारी की अपनी ताकत वर्चुअल सम्मेलन से दिखाएंगे. वर्चुअल सम्मेलन के बाद 7 अगस्त को नीतीश कुमार की रैली भी होगी. 18 जुलाई से चारों टीम प्रत्येक दिन 4 विधानसभा क्षेत्रों को वर्चुअल सम्मेलन के माध्यम से संबोधित करेंगे. चारों टीम अपने अपने विधानसभा क्षेत्र को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक संबोधित करेगी.
चारों टीम के सदस्य और विधानसभा का नाम इस प्रकार से है
- पहली टीम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मंत्री संतोष निराला, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मंत्री नीरज कुमार, विधायक अभय कुशवाहा शामिल है. 18 जुलाई को बाल्मीकि नगर लोरिया बेतिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र को टीम संबोधित करेगी
- दूसरी टीम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है जिसमें हरिवंश नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री शैलेश कुमार, मंत्री रामसेवक सिंह और मोहम्मद यूनुस हुसैन हकीम शामिल है. 18 जुलाई को यह टीम बक्सर, डुमराव, राजपुर और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी
- तीसरी टीम मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनाई गई है जिसमें मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री रमेश ऋषि देव, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, तनवीर अख्तर और पहेली मेहता शामिल है. यह टीम 18 जुलाई को बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और अमौर विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी
- चौथी टीम संसदीय दल के नेता ललन सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है जिसमें मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन साहनी कहकशां परवीन उमेश कुशवाहा शामिल हैं. यह टीम 18 जुलाई को तारापुर, मुंगेर, लखीसराय और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी.
वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी ने झोंकी ताकत
विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू का वर्चुअल कार्यक्रम लगातार चल रहा है. अभी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन आरसीपी सिंह विभिन्न प्रकोष्ठ का संवाद फेसबुक पर लाइव के माध्यम से कर रहे हैं. 18 जुलाई से वर्चुअल सम्मेलन 31 जुलाई तक चलेगा. सम्मेलन के लिए पार्टी की मीडिया सेल लगातार काम कर रही है. पार्टी के नेता भी इसे सफल बनाने में लगे हुए हैं. वर्चुअल सम्मेलन के बाद 7 अगस्त को नीतीश कुमार की रैली होगी.