पटना:जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू की ओर से 18 जुलाई से लगातार वर्चुअल सम्मेलन किया जा रहा था. वहीं गुरुवार को सम्मेलन का समापन कर दिया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की 4 टीम ने 243 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके साथ ही नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस बीच आरसीपी सिंह ने कहा कि अनगिनत विकास कार्यों से नीतीश कुमार ने बिहार के गौरव को बढ़ाया है. जल जीवन हरियाली जैसा अभियान दूरदर्शी सोच का ही नतीजा है और बिहार की जनता इस बार भी झोली भर कर आशीर्वाद देगी.
6200 मेगावाट बिजली बाहर से खरीदती है सरकार
सांसद ललन सिंह और उनकी टीम ने गोह, हिसुआ, गोविंदपुर, मोकामा और बाढ़ के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. ललन सिंह ने कहा कि राज्य के खजाने से पूरे बिहार में लगभग 1000 करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश की सभी राष्ट्रीय पथों को मरम्मत कर यात्रा की रफ्तार को बढ़ाया गया. मुख्यमंत्री ने सड़कों की रखरखाव के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी बनाया. राज्य सरकार की ओर से 6200 मेगावाट बिजली खरीदकर प्रदेश की जनता को 24 घंटा बिजली उपलब्ध कराई जा रही है.
वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में आरसीपी सिंह.
200 करोड़ रुपये की लागत से स्वलुइस गेट का निर्माण
ललन सिंह ने कहा कि उनका संकल्प है कि भय का वातावरण समाप्त करना चाहिए, चाहे कोई भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि हर हाल में कानून का राज स्थापित करना चाहिए. टाल के इलाके में 200 करोड़ रुपये की लागत से स्वलुइस गेट का निर्माण किया गया है. ललन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजद जिस प्रकार से जीरो पर आउट हुआ है, 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीरो पर आउट होगा.
महापुरुषों ने जो सपना देखा नीतीश ने उसे जमीन पर उतारा
मंत्री विजेंद्र यादव और संजय झा ने नालंदा और हिलसा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. विजेंद्र यादव ने कहा कि दुनिया भर के अर्थशास्त्री इस बात पर एकमत हैं कि किसी भी इलाके की गरीबी दूर करने के लिए वहां के यातायात और बिजली की सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए. बिहार में 15 वर्षों में सड़कों पुलों और बिजली पर जितना काम किया है वह मिसाल है. विजेंद्र यादव ने कहा कि महात्मा गांधी डॉक्टर, अंबेडकर डॉक्टर, लोहिया जननायक कर्पूरी ठाकुर ने गांव के बारे में जो सपना देखा था नीतीश कुमार ने उसे धरातल पर उतारा है.
नालंदा विश्वविद्यालय को पुनर्जीवित किया
मंत्री संजय झा ने कहा कि प्राचीन और विश्वप्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय बिहार के गौरवशाली अतीत का प्रतीक है. इसे शुल्क आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी ने इसे जलाकर तहस-नहस कर दिया था. इसके बारे में कुछ इतिहासकारों का मत है कि वह बख्तियारपुर शहर में रहता था. विधि की विडंबना यह हुई कि करीब 800 साल बाद उसी बख्तियारपुर में पैदा हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करने का निश्चय किया. वहीं आज फिर से कई देशों के विद्यार्थी नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे हैं.
विकास का रोड मैप रखा जनता के सामने
संजय झा ने कहा कि गंगाजल को बोधगया राजगीर नवादा जैसे शहरों में सालों भर पेयजल के रूप में घर-घर पहुंचाने का कार्य किया गया. इसके लिए पाइप लाइन के जरिए लिस्ट कराने की योजना नीतीश कुमार जैसा दूरदर्शी नेता ही सोच सकते हैं. राजसभा सांसद हरिवंश सिंह ने बिहार शरीफ और हरनौत विधानसभा क्षेत्र को संबोधित किया और कहा कि राज्य में सत्ता की आक्रामकता अराजकता और अपराध एवं राजनीति के गठजोड़ को समाप्त किया. नीतीश कुमार ने बिहार के अभूतपूर्व अकल्पनीय अद्वितीय विकास का रोड मैप जनता के सामने रखा.
हर जिले में विकास कर उसे दी नई पहचान
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने नीरज कुमार और संतोष निराला के साथ धमदाहा, मधेपुरा, बाबूबरही, नरकटिया और ढाका विधानसभा क्षेत्र को संबोधित किया. आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के हर जिले के लिए काम किया है. इसके साथ ही साथ उसे नई पहचान दी है. जब भी सोचा बड़ा सोचा और सबके लिए एक समान सोचा. न्याय के साथ विकास के मार्ग में आने वाली हर बाधा को उन्होंने पूरी मजबूती से सामना किया और उस पर विजय हासिल की. आरसीपी सिंह ने कहा कि अनगिनत विकास कार्यों के साथ-साथ सामाजिक अभियानों से नीतीश कुमार ने बिहार के गौरव में अभूतपूर्व वृद्धि की. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत यह आगे की सोच का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि हमें अपने नेता के कार्यों पर गर्व होना चाहिए. बिहार की जनता उनकी झोली एक बार फिर भरवा देगी. मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने कोरोना कि आपदा में बिहार का राजकोष आपदा पीड़ितों को अर्पित कर दिया है.