पटना:बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हो रही हैं. ऐसे मेंनेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव पर जेडीयू के नेताओं ने कई सवाल दागे हैं. तेजस्वी से पूछा कि इतनी कम उम्र में उनके पास कहां से इतनी संपत्ति आ गई? उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के कितने मामले हैं? और क्या पार्टी और परिवार में लोकतंत्र बचा है?
JDU के तेजस्वी से सवाल, पूछा- इतनी कम उम्र में कहां से आई अकूत संपत्ति? - आरजेडी और जेडीयू
बिहार में इस साल चुनाव होना है. आरजेडी और जेडीयू के बीच पहले पोस्टरों से हमला हो रहा था. लेकिन अब नेता अपने बयानों से एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
जेडीयू ने दागे कई सवाल
जदयू ने कहा कि आरजेडी के पास कोई एजेंडा नहीं है और ना ही कार्यक्रम है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में शिक्षक बहाली से लेकर पुलिस बहाली, दरोगा बहाली, सचिवालय सहायक बहाली सहित कई विभागों में बहालियां हुई हैं. जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी से कई सवाल भी पूछे हैं कि आपके पास कम उम्र में इतनी संपत्ति कैसे आ गई? आप पर कितने भ्रष्टाचार के मामले हैं? और क्या पार्टी में लोकतंत्र बचा है?
चुनावी साल में आरजेडी-जेडीयू के बीच सियासत
बता दें कि बिहार में इस साल चुनाव होना है. इसलिए आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे पर हमलावर है. आरजेडी और जेडीयू के बीच पहले पोस्टरों से हमला हो रहा था. लेकिन अब नेता अपने बयानों से एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.