जेडीयू का महिला आरक्षण बिल को समर्थन नई दिल्ली/पटना: संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है. सरकार की ओर से केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बिल पर चर्चा की शुरुआत की. वहीं कांग्रेस की तरफ से सोनिया गांधी ने बिल का समर्थन किया. इस बीच, जेडीयू सांसद ललन सिंह ने विधेयक का समर्थन तो किया, लेकिन केन्द्र की बीजेपी सरकार को महिला आरक्षण बिल की टाइमिंग को लेकर खूब सुनाया.
ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill : 'जब हम यंग एज में थे..' बोले CM नीतीश- 'महिलाओं को आरक्षण जरूर मिलना चाहिए'
पीएम मोदी पर ललन सिंह का निशाना :महिला आरक्षण बिल पर बहस में भाग लेते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर केन्द्र की बीजेपी सरकार को लोगों कि चिंता होती तो वो जातीय जनगणना कराती, लेकिन ये लोगों को ठग रहे है. उन्होंने कहा कि इन्हें बिहार से सिखना चाहिए, जहां नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किए गए हैं.
'आप नारी वंदन नहीं, अपना वंदन कर रहे' :ललन सिंह ने कहा कि, जेडीयू का महिला आरक्षण बिल को समर्थन है. लेकिन आप (केन्द्र) नारी नंदन नहीं, बल्कि अपना वंदन कर रहे हैं. उन्होंने महिला आरक्षण बिल को जुमला करार दिया और कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद इन्हें बेचैनी होने लगी है. इसलिए आपको अगर सही मायने में महिलाओं को आरक्षण देना है तो कोटा के अंदर कोटा लागू करना चाहिए.
''हम बिल का समर्थन करते हैं. लेकिन यह I.N.D.I.A के गठन के जवाब में पैनिक होकर उठाया गया कदम है. बिहार से सीखिए, हमने सरकार बनाने के बाद बिहार में महिलाओं को आरक्षण दिया है. आपको महिला सशक्तीकरण से कोई मतलब नहीं है.''- राजीव रंजन सिंह, सांसद, जेडीयू