पटना: गृहमंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र में दिये गये बयान का जदयू ने समर्थन किया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सही है. चुनाव के समय बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. उसे आगे बढ़कर पूरा किया है. लेकिन शिवसेना ने महाराष्ट्र में जिस प्रकार से गठबंधन की सरकार बनाई है, उसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.
मजबूत है बीजेपी और जदयू का गठबंधन
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और बिहार को लेकर जो बयान दिया था, उस पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि उनका बयान सही है. बिहार में बीजेपी और जदयू का गठबंधन मजबूत है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने जो वादा किया, चुनाव बाद उसे आगे बढ़कर पूरा किया. लेकिन महाराष्ट्र का जहां तक सवाल है गठबंधन की जो अंदरूनी तस्वीर थी उसका खामियाजा वहां की जनता को उठाना पड़ा है. जिस प्रकार से शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई है उनके विचार धारा के द्वंद का असर उनके फैसलों में दिखने लगा है. इसका नुकसान वहां की जनता को उठाना पड़ रहा है.