बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह के जुबान पर बिहार, निशाने पर शिवसेना, JDU बोली- बीजेपी ने निभाया वादा - बिहार में भाजपा ने निभाया वादा

केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह के बयान का जदयू ने समर्थन किया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Feb 8, 2021, 12:07 PM IST

पटना: गृहमंत्री अमित शाह के महाराष्ट्र में दिये गये बयान का जदयू ने समर्थन किया है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच गठबंधन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान सही है. चुनाव के समय बीजेपी नेताओं ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. उसे आगे बढ़कर पूरा किया है. लेकिन शिवसेना ने महाराष्ट्र में जिस प्रकार से गठबंधन की सरकार बनाई है, उसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है.

मजबूत है बीजेपी और जदयू का गठबंधन
बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र और बिहार को लेकर जो बयान दिया था, उस पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि उनका बयान सही है. बिहार में बीजेपी और जदयू का गठबंधन मजबूत है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं ने जो वादा किया, चुनाव बाद उसे आगे बढ़कर पूरा किया. लेकिन महाराष्ट्र का जहां तक सवाल है गठबंधन की जो अंदरूनी तस्वीर थी उसका खामियाजा वहां की जनता को उठाना पड़ा है. जिस प्रकार से शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई है उनके विचार धारा के द्वंद का असर उनके फैसलों में दिखने लगा है. इसका नुकसान वहां की जनता को उठाना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा, जदयू में मतभेद कायम!

बीजेपी ने निभाया अपना वादा
बीजेपी महाराष्ट्र को लेकर शुरू से कहती रही कि शिवसेना से मुख्यमंत्री बनाने को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं हुआ था. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी यह सवाल उठते रहे थे. लोग सोच रहे थे बिहार की स्थिति कहीं महाराष्ट्र वाली तो नहीं हो जाएगी. लेकिन बीजेपी ने बिहार में जो वादा किया था उसे निभाया. नीतीश कुमार को कम सीट मिलने के बाद भी मुख्यमंत्री बनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details