पटना:फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग हर तरफ से उठने लगी है. बिहार के नेता लगातार महाराष्ट्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए. जेडीयू ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है.
सुशांत केस की जांच में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस का रवैया सहयोगात्मक नहीं- JDU - mumbai police
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस को महाराष्ट्र सरकार और वहां की पुलिस सहयोग नहीं कर रही है.
'रिया चक्रवर्ती को बचाने में लगी है मुंबई पुलिस'
जेडीयू प्रवक्ता राजीन रंजन ने कहा कि सुशांत के आत्महत्या मामले के 45 दिन बीत चुके हैं. लेकिन मुबंई पुलिस की कार्रवाई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. 45 दिनों में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि पटना में एफआईआर दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस मामले की छानबीन के लिए मुंबई गई है. लेकिन महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस उसे सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस अभिनेता को न्याय दिलाने के बजाय रिया चक्रवर्ती को बचाने में लगी है.
बिहार पुलिस कर रही छानबीन
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नजर थाने में मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसमें रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जिसके बाद बिहार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.