पटनाः लोजपा और जदयू के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. चिराग पासवान नीतीश कुमार पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. इर बीच जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने नीतीश कुमार का बचाव करते कहा कि सीएम काजल की कोठरी में रहते हुए भी हमेशा बेदाग रहे हैं. सुर्खियों में आने के लिए चिराग कुछ भी बोलें, लेकिन उसका लाभ उन्हें मिलने वाला नहीं है.
चिराग के आरोप पर JDU का जवाब, कहा- काजल की कोठरी में रहकर भी बेदाग हैं नीतीश कुमार - Bihar Elections 2020
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने चिराग पासवान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जिस प्रकार से आरोप लगा रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि काजल की कोठरी में रहते हुए भी नीतीश कुमार हमेशा बेदाग रहे हैं.
चिराग आरजेडी के बी टीम
"लोजपा बिहार में कभी भी मुख्यधारा की पार्टी नहीं रही है और चिराग पासवान जिस प्रकार के बयानबाजी कर रहे हैं, उनकी अनुभव हीनता साफ झलक रही है. वे अभी तक राम विलास पासवान के सहारे राजनीति करते रहे हैं. विधानसभा चुनाव में आरजेडी की बी टीम बनकर रह गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जिस प्रकार से आरोप लगा रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि काजल की कोठरी में रहते हुए भी नीतीश कुमार हमेशा बेदाग रहे हैं." - राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता
चिराग पर जदयू का निशाना
राजीव रंजन ने आगे कहा, 'सबको 10 नवंबर का इंतजार है. जदयू बार-बार कर रही है कि चिराग के दावे में कितना दम है पता चल जाएगा.' बता दें कि जदयू की ओर से चिराग पासवान पर लगातार आड़े हाथों लिया जा रहा है. बीजेपी के साथ सरकार बनाने के चिराग के दावे पर भी तंज कसा जा रहा है और नीतीश कुमार को जेल भेजने संबंधी बयान को लेकर निशाना साधा जा रहा है.