पटना:बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को 13 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि सीटों के लिहाज से गठबंधन को कई सीटों का नुकसान हुआ है, क्योंकि 24 में से 21 सीटों पर एनडीए का कब्जा था लेकिन बागियों के कारण उस कई सीटें गंवानी पड़ी. जिसका फायदा आरजेडी को हुआ और पार्टी 6 सीट जीत गई. इस बारे में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) का कहना है कि नीचे के स्तर पर जरूर कुछ चूक हुई है, जिसकी आने वाले समय में समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: बिहार एमएलसी चुनाव परिणाम पर सीएम का बड़ा बयान, बोले- 'नतीजों से मैं आश्चर्यचकित हूं'
शीर्ष स्तर पर कोई परेशानी नहीं:उमेश कुशवाहा का कहना है त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि विकास के पक्षधर हैं और इस चुनाव में भी एनडीए को अधिक सीट जिताया है. उन्होंने कहा कि शीर्ष स्तर पर एनडीए के नेताओं में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हां नीचे के स्तर पर जरूर कुछ चूक हुई है, जिसके कारण कुछ सीट का नुकसान हुआ है और हम लोग माइक्रो लेवल पर उसकी समीक्षा कर रहे हैं.