बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उमेश कुशवाहा ने JDU नेताओं के साथ की बैठक, कोविड-19 टास्क फोर्स गठन करने का लिया निर्णय - etv bihar

बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) के बढ़ते मामलों के बीच जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कोविड-19 टास्क फोर्स गठन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही संगठन की मजबूती और विस्तार पर भी चर्चा हुई.

उमेश कुशवाहा ने की बैठक
उमेश कुशवाहा ने की बैठक

By

Published : Jan 10, 2022, 8:08 PM IST

पटना:जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा(JDU State President Umesh Kushwaha) ने पार्टी के जिला अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान मुख्य रूप से कोरोना जागरूकता को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई. वहीं इस दौरान प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए कोविड-19 टास्क फोर्स गठन करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद नेगेटिव

इस दौरान लोगों की सहायता के लिए पार्टी से जुड़े चिकित्सकों की सूची जारी करने का भी फैसला किया गया है. जिसके जरिए जरूरतमंद लोगों को चिकित्सीय परामर्श की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने वर्चुअल माध्यम से जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उस अभियान में पार्टी के साथियों को सहयोग करने की जरूरत है, तभी हम सब मिलकर कोरोना को हराने में सफल होंगे.

उमेश कुशवाहा ने जेडीयू नेताओं से अपील करते हुए कहा कि खुद को भी सुरक्षित रखते हुए वर्चुअल माध्यम या टेलीफोन के माध्यम से सरकार के द्वारा जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, उसमें सहयोग करें. जो भी जरूरतमंद है, उन्हें पार्टी की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सजग हैं और लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाई जा सके. इसलिए मुख्यमंत्री का जो अभियान है, उस अभियान को जन-जन तक पहुंचा कर लोगों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया है.

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन की जांच महंगी.. क्या सरकार के लिए खर्च है चिंता? जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा

वहीं इस दौरान संगठन की मजबूती और विस्तार पर भी चर्चा की गई. साथ ही कहा गया कि पार्टी ने जो रणनीति बनाई है, उस रणनीति के तहत कार्य करना अनिवार्य है. पार्टी की ओर से पूर्व में कहा गया है कि पार्टी को जन-जन से जोड़ने के लिए प्रदेश के प्रत्येक गांव से 10-10 समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाए. इस अभियान को जारी रखने और जल्द से जल्द समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया गया, क्योंकि फिलहाल कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. इसलिए पार्टी की ओर से वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई और यह भी कहा गया कि आगे भी वर्चुअल माध्यम से बैठकों का दौर जारी रहेगा, ताकि पार्टी का जो अभियान है और सरकार का जो विकास कार्यक्रम है दोनों पर बल दिया जा सके. कुशवाहा ने कहा कि पार्टी का जो लक्ष्य है कि आने वाले समय में 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details