पटना:जनता दल यूनाइटेड ने 18 जुलाई को प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक (JDU Meeting) बुलाई है. इस बैठक में संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) भी शामिल होंगे. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें -JDU की युद्ध स्तर पर तैयारियां कहीं बिहार में मध्यावधि चुनाव के संकेत तो नहीं?
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सभी वरिष्ठ नेताओं को भी आमंत्रित किया है. उमेश कुशवाहा ने यह भी जानकारी दी है कि संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी बैठक में शामिल होंगे. साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे. यह बैठक 18 जुलाई को होगी.
बता दें कि पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा के बाद यह बैठक हो रही है. वहीं, पहली बार उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में शामिल होंगे. ऐसे तो जदयू में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है और इस बैठक में भी आगे की रणनीति तैयार होगी.