बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर JDU की सफाई, कहा- कानून व्यवस्था नीतीश सरकार की पहली प्राथमिकता

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा नीतीश कुमार ने बिहार को अराजक स्थिति से बाहर निकाल कर लोगों को राहत पहुंचाया है और इसी कारण बिहार के लोगों ने लगातार उन्हें सत्ता की कमान सौंपी है.

JDU प्रवक्ता राजीव रंजन
JDU प्रवक्ता राजीव रंजन

By

Published : Dec 4, 2019, 1:14 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ रही दुष्कर्म और अन्य आपराधिक घटनाओं से नीतीश सरकार सवालों के घेरे में है. लेकिन जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि नीतीश कुमार के लिए कानून व्यवस्था हमेशा प्राथिमिकता थी और रहेगी.

नीतीश कुमार के लिए यूएसपी प्रमुख
बिहार में लगातार हो रहे दुष्कर्म, डकैती, लूट और हत्या की घटनाओं से विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका मिल रहा है. इसके बावजूद जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा से सजग और सतर्क रहे हैं. लगातार पुलिस मुख्यालय के साथ उनका संपर्क रहा है और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में भी अपना सख्त निर्देश देते रहे हैं. अभी हाल में भी कानून व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि जिन अधिकारियों के इलाके में घटना होगी, उनके कार्यकलापों को लेकर सरकार सख्त एक्शन लेगी. इसलिए नीतीश कुमार के लिए कानून व्यवस्था पहले भी प्राथमिकता थी, आज भी है और आगे भी रहेगी.

राजीव रंजन ने नीतीश कुमार के पक्ष में दिया बयान

'घटनाओं को प्रमुखता से लेते हैं नीतीश कुमार'
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा नीतीश कुमार ने बिहार को अराजक स्थिति से बाहर निकाल कर लोगों को राहत पहुंचाया है और इसी कारण बिहार के लोगों ने लगातार उन्हें सत्ता की कमान सौंपी है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में आबादी के हिसाब से देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल नहीं है. जो भी घटनाएं हो रही हैं, उस पर सरकार की नजर है और गृह मंत्री के नाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूरे मामले को गंभीरता से लेते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details