पटनाःझारखंड चुनाव में जेडीयू ने 48 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन पार्टी को कहीं से भी जीत नसीब नहीं हुई. चुनाव परिणाम आने के बाद जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने पार्टी का बचाव किया.
झारखंड चुनाव में JDU की हार पर बोले पार्टी प्रवक्ता- जनता जरूर देगी मौका - BJP
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने झारखंड चुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए कई राज्यों में चुनाव लड़ेगी. इसी क्रम में झारखंड में चुनाव लड़ी. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता आगे जरूर सेवा का मौका देगी.
'जनता देगी सेवा का मौका'
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए कई राज्यों में चुनाव लड़ेगी. इसी क्रम में झारखंड में चुनाव लड़ी. वहीं, उन्होंने कहा कि जनता आगे जरूर सेवा का मौका देगी. साथ ही आने वाले दिनों में दिल्ली विधानसभा का चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से वहां चुनाव लड़ेगी.
'बीजेपी को आत्ममंथन करना चाहिए'
अरविंद निषाद ने बीजेपी की झारखंड में हार पर कहा कि हार का कारण तो पार्टी के नेता ही बता सकते हैं. लेकिन बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इसपर जरूर आत्ममंथन करना चाहिए.