बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihta Student Murder Case: 'बिहटा की घटना लोमहर्षक.. योगी मॉडल की मांग करने वाली BJP को जानकारी का अभाव', JDU का पलटवार - Patna News

पटना के बिहटा में अपहरण के बाद छात्र की हत्या (Student killed After Kidnapping in Bihta) मामले को लेकर बिहार में सियासत गरमाने लगी है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि महागठबंधन की सरकार में एक बार फिर से फिरौती के लिए अपहरण का उद्योग शुरू हो गया है. हालांकि सत्ता पक्ष ने इस पर पलटवार किया है. जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जानकारी का अभाव है. बिहटा की घटना असामान्य आपराधिक घटना है, अपराधी गिरफ्तार हो चुका है.

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

By

Published : Mar 20, 2023, 3:30 PM IST

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना:जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने बिहार में योगी मॉडल लागू करने की बीजेपी की मांग पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के लोग उनसे बहस कर लें. मैं उनको सूची दे दूंगा कि वहां कितने अपराधियों के एनकाउंटर हुए हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि न्यायपालिका किसी अपराधी की सजा तय करेगी या पुलिस तय करेगी? जेडीयू नेता ने कहा कि जिसने अपराध किया है, वह जेल में तिल-तिलकर मरेगा.

ये भी पढ़ें: BJP Politics: बिहार में अपहरण और मर्डर से दहशत, BJP ने की योगी मॉडल की मांग

'बीजेपी को जानकारी का अभाव':वहीं, बिहार में फिरौती के लिए अपहरण का उद्योग चलने के बीजेपी के दावे पर नीरज कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का जानकारी का अभाव है. सच तो ये है कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे और बिंदेश्वरी दुबे मुख्यमंत्री थे, तब बेतिया में फिरौती के लिए अपहरण उद्योग शुरू हुआ था और उस पर लगाम लगाने और अपराधियों को औकात में लाने का काम नीतीश कुमार की सरकार ने की थी. प्रदेश के लोगों को इसका एहसास भी है.

'बिहटा की घटना लोमहर्षक': बिहटा में अपहरण के बाद छात्र की हत्या को जेडीयू विधान पार्षद ने असामान्य आपराधिक घटना बताते हुए कहा कि वास्तव में ये घटना दुखद और लोमहर्षक है. शिक्षक और छात्र का रिश्ता कलंकित हुआ है. हम सब दुखी हैं लेकिन इस मामले में अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. न्यायपालिका उसे सजा देगी. उधर, यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि समय आने दीजिए ऐसा खुलासा करूंगा कि तबीयत नासाज हो जाएगी कितने लोगों की.

"भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पता नहीं है कि राजीव गांधी जब देश के प्रधानमंत्री थे और बिंदेश्वरी दुबे जब चीफ मिनिस्टर थे, उस समय फिरौती के लिए ये अपहरण का उद्योग शुरू हुआ. उस पर लगाम लगाकर अपराधियों को उसकी औकात पर लाकर खड़ा कर दिया और बिहार के लोगों को उसका एहसास है. हां चंद आपराधिक घटनाएं हो सकती हैं, उससे कोई इनकार नहीं कर सकता है. जैसे बिहटा की घटना. ये लोमहर्षक और दुखद है. शिक्षक-छात्र परंपरा को कलंकित किया है. ये जो पाप किया गया है, उसे असामान्य आपराधिक घटना कह सकते हैं लेकिन अपराधी गिरफ्तार हुआ है"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

आरजेडी ने बीजेपी पर बोला:उधर, बिहटा छात्र हत्याकांड पर बोलते हुए आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि तुषार की हत्या के आरोपी का ताल्लुक बीजेपी से है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग चाहते हैं कि ऐसी वारदात बिहार में होती रहे ताकि वह सरकार पर सवाल उठाते रहें लेकिन जांच के बाद कई चेहरे बेनकाब होंगे और सच्चाई सामने आएगी. जहां तक बिहार में योगी मॉडल लागू करने की बात है तो बिहार में यह संभव नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details