जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार पटना: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह में शामिल होने और एनडीए में जाने से इनकार करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर जिस तरह से सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है, उस पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, 'मुख्यमंत्री ने तो लात मार के पत्तल छीना था, फिर भी बीजेपी के लोग दंडवत हो गए थे. इस बार तो सीएम ने प्लेट छीन लिया और कहा कि जाओ उन्माद फैलाते हो, बिहार की जनता से झूठा वादा करते हो.'
ये भी पढ़ें: Sushil Modi Attacks CM Nitish: 'नाक भी रगड़ लें फिर भी..' बोले सुशील मोदी- नीतीश के लिए NDA के दरवाजे बंद
सुशील मोदी पर जेडीयू प्रवक्ता का पलटवार:नीरज कुमार ने कहा कि सुशील कुमार मोदी के पास अब खोने के लिए क्या बचा है. सब कुछ तो गुजरात के नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने लूट लिया है. बीजेपी में उनका अपराध भी यही तय हुआ था कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में मंतव्य देते रहे हैं. नीरज ने कहा कि सुशील मोदी शायद भूल गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री आवास इस बात का गवाह है कि जब सुशील मोदी को बीजेपी विधायक दल के नेता पद से हटाया जा रहा था तब उन्होंने विधायकों के सामने नारा लगाया था, 'नीतीश कुमार संघर्ष करो पूरा बिहार तुम्हारे साथ है.' लिहाजा मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उस समय उन्होंने कौन सी दवा खाई थी? लेकिव आज कैसे बदल गए.
"सुशील मोदी जी आपके पास क्या खोने के लिए बचा है. सब कुछ लूट लिया आपको गुजरात के मोदी और शाह ने. आपका अपराध भी यही तय हुआ कि आप नीतीश कुमार के पक्ष में मंतव्य देते रहे हैं. एक अन्ने मार्ग इस बात का गवाह है कि जिस दिन विधायक दल के नेता से आपकी छुट्टी हो रही थी, तब सारे विधायकों के सामने आपने नारा दिया था नीतीश कुमार तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं. उस दिन आपने कौन सी दवा खाई थी?"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता पर जवाब:जेडीयू प्रवक्ता ने सुशील मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार में वोट ट्रांसफर करने की क्षमता नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि वोट ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं तो नेता कैसे हैं. आपको तो मुख्यमंत्री आवास में एंट्री ही नहीं है. जब हम लोगों ने चाहा तभी एंट्री हुई है. दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर कई तरह के कयास रहे हैं लेकिन अब नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बयान दिया है उस पर बीजेपी और जेडीयू के बीच बयानबाजी भी शुरू है. दोनों दल के नेता एक-दूसरे को टारगेट करने में लगे हुए हैं.
सुशील मोदी ने क्या कहा था?:दरअसल, बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित ने दो-दो बार स्पष्ट कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी साफ कर दिया कि नीतीश कुमार की एनडीए में कभी एंट्री नहीं होगी. अब नीतीश कुमार नाक भी रगड़ लेंगे तो भी बीजेपी में उनकी वापसी नहीं हो सकती है. उनके लिए हमारा दरवाजा बंद है. वैसे भी वह राजनीतिक बोझ बन चुके हैं. उनमें वोट ट्रांसफर कराने की क्षमता नहीं है.