बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Durga Temple तोड़े जाने को लेकर सियासत जारी, नीरज कुमार बोले- 'गुजरात से शुरू हुई थी परंपरा' - ईटीवी भारत

बिहार में मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में है और इसको लेकर जेडीयू और बीजेपी आमने-सामने है. राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर डबल डेकर रोड का निर्माण होना है. रोड के निर्माण के लिए 300 साल पुराने ब्रह्मा स्थान मंदिर को तोड़ा जाना है. दुर्गा मां के मंदिर को तोड़े जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

Patna Durga Temple
Patna Durga Temple

By

Published : May 24, 2023, 5:56 PM IST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार

पटना:ब्रह्मा स्थान में मां दुर्गे का मंदिर बीच सड़क पर है और मंदिर तोड़ने के बाद ही सड़क निर्माण हो सकता है. प्रशासन की ओर से मंदिर को वहां से हटाने के लिए हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन भाजपा इसका विरोध कर रही है. वहीं जेडीयू ने बीजेपी पर धर्म के नाम पर पाखंड करने का आरोप लगाया है. जदयू ने भाजपा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा की सरकार ने देश के अंदर 1200 मंदिर तोड़वाये हैं. नरेंद्र मोदी की सरकार गुजरात में मंदिर तोड़ने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गई और मंदिर तोड़ना शुरू किया. मंदिर तोड़ने का सिलसिला गुजरात से शुरू हुआ था.

पढ़ें-Bihar News : 'सारे मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो..' पटना में दुर्गा मंदिर हटाने पर भड़के गिरिराज सिंह

'मंदिर तोड़ने की परंपरा गुजरात की मोदी सरकार ने शुरू की थी': अशोक राजपथ पर स्थापित मंदिर को तोड़े जाने को लेकर भाजपा नेता नितिन नवीन और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आवाज बुलंद की है. इसपर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि मंदिर तोड़ने की कार्रवाई गुजरात में शुरू हुई थी. वहीं भाजपा शासित राज्यों के पदाधिकारियों ने मंदिर तोड़े जाने के पक्ष में अपनी राय भी दी है. ये लोग धर्म के नाम पर पाखंड करने वाले लोग हैं. पथ निर्माण मंत्री रहते हुए नितिन नवीन ने मंदिर को तोड़ने की संचिका को मंजूरी दी थी.

"बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में जब मंदिर तोड़े जा रहे थे तो इनकी (गिरिराज सिंह)जुबान खामोश थी. नितिन नवीन नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री भी थे तब अशोक राजपथ की मंदिर तोड़ने के लिए संचिका को मंजूरी दे गए थे. तब भी जुबान खामोश थी. वहीं नीतीश कुमार मंदिर,मस्जिद टूटने पर सहयोग करते हैम और पुनर्स्थापना करवाते हैं. बड़ी पटनदेवी में हमारे विधान पार्षद जो इस्लाम धर्म मानने वाले हैं, ने राशि की अनुशंसा की लेकिन बीजेपी ने एक रुपये की अनुशंसा नहीं की."-नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

ईटीवी भारत GFX

'बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 15 मंदिर तोड़े गए': नीरज कुमार ने अयोध्या में मस्जिद निर्माण के मसले पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि विश्वनाथ मंदिर निर्माण के लिए कई शिवलिंग को तोड़ा गया. उत्तर प्रदेश में द्वारिका एक्सप्रेस के लिए पांच मंदिर को तोड़ा गया. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में पीएफआई का कार्यालय कैसे चल रहा था, यूपी में भारत माता के मंदिर को भी तोड़ा गया. गांधीनगर में 80 मंदिर को तोड़ा गया. अशोक राजपथ पर एलाइनमेंट देने वाले नितिन नवीन क्यों आज मंदिर तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए 15 मंदिर तोड़े गए.

'नीतीश कुमार के आदेश पर 32 मंदिर का पुनर्निर्माण': उन्होंने कहा कि बड़ी पटन देवी मंदिर के निर्माण के लिए 7 करोड़ 25 लाख रुपए जदयू कोटे के जनप्रतिनिधियों ने दिए. रजौली मार्ग पर नीतीश कुमार के आदेश पर 32 मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया. जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षदों ने सात करोड़ ₹2500000 मंदिर निर्माण के लिए दिया. विधान पार्षद अशफाक अहमद ने 1 करोड़ 50 लाख पटनदेवी मंदिर के निर्माण के लिए दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details