बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार के हर घर में बिजली, अब किसी को लालटेन की जरूरत नहीं' - चरवाहा विद्यालय

जेडीयू नेता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब चुनाव प्रचार करने तारापुर जा ही रहे हैं तो उन्हें उस जगह भी जाना चाहिए, जहां चरवाहा विद्यालय खोलने की बात की जा रही थी. उन्होंने कहा कि आज वहां नवोदय विद्यालय पॉलिटेक्निक और एएनएम संस्थान खुल गए हैं. अब बिहार को लालटेन की जरूरत नहीं है.

नीरज कुमार
नीरज कुमार

By

Published : Oct 16, 2021, 7:37 PM IST

पटना:जेडीयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई में इतना विकास हो गया है कि हर घर में बिजली पहुंच गई है. ऐसे में कभी भी लालटेन जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें: तेजप्रताप का 'हाथ' कांग्रेस कैंडिडेट के साथ, कुशेश्वरस्थान में RJD के खिलाफ करेंगे चुनाव प्रचार

जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजनीति के बदले दौर में भी तेजस्वी यादव के परिवार को यह चिंता रहती थी कि भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को कैसे जेल में भी विशेष दर्जा मिल जाए. अब वही बात उनकी भी जुबान पर आने लगी है.

नीरज कुमार का बयान

जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार की जनता ने 24 नवंबर 2005 में ही विजयादशमी मनाया था. एक परिवारिक कुनबे के आतंक रात से बिहार कराह रहा था. अपराध, भ्रष्टाचार और विनाशलीला से बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में मुक्ति पा ली थी.

ये भी पढ़ें: 'लालटेन अब नहीं जलेगी' के सवाल पर बोले तेजस्वी- बड़ा खेला हो रहा है

नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव तारापुर जा रहे हैं तो उन्हें बताना चाहते हैं कि जहां आरजेडी के शासनकाल में चरवाहा विद्यालय खोलने की तैयारी थी, वहां नवोदय विद्यालय पॉलिटेक्निक और एएनएम संस्थान खुल गए हैं. हर तरफ सड़कों का जाल बिछ गया है. उन्होंने कहा कि कहीं भी अब लालटेन दिखाई नहीं देगी, क्योंकि हर घर में बिजली दिख रही है.

आपको बताएं कि इससे पहले जब पटना में तेजस्वी यादव से पत्रकारों ने पूछा था कि जेडीयू (JDU) का कहना है कि बिहार में अब लालटेन नहीं जलेगी, तब तेजस्वी ने कहा, 'तीन नंबर की पार्टी आज एक नम्बर की पार्टी पर तंज कसती है. जनता ने पिछले चुनाव में आरजेडी को पहले नंबर की पार्टी बनाया था, लेकिन आप लोग सब जानते हैं कि कैसे क्या हुआ. बिजली का हाल देखिये क्या है. सब खेला हो रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details