पटना:बिहार विधानसभा 2020 की तैयारियां प्रदेश में अभी से देखने को मिल रही हैं. एक तरफ जहां जेडीयू नीतीश कुमार पर दांव लगाना चाह रहा है तो वहीं, बीजेपी एमएलसी संजय पासवान का बयान आने के बाद से सियासत तेज है. बीजेपी एमएलसी के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता ने पलटवार किया है.
BJP नेता ने CM नीतीश को दी दिल्ली जाने की नसीहत, JDU ने दिखाया आइना - BJP नेता ने CM नीतीश को दी दिल्ली जाने की नसीहत
संजय पासवान ने कहा है कि,'नीतीश कुमार को अब केंद्र में सेवा देने पर विचार करना चाहिए और बिहार की गद्दी सुशील मोदी के हवाले कर देनी चाहिए.' उनके इस बयान पर जेडीयू ने जवाब दिया है.
दरअसल, संजय पासवान ने कहा है कि,'नीतीश कुमार को अब केंद्र में सेवा देने पर विचार करना चाहिए और बिहार की गद्दी सुशील मोदी के हवाले कर देनी चाहिए.' उनके इस बयान पर जेडीयू ने जवाब दिया है कि बिहार में तो नीतीश कुमार ही चेहरा हैं फिर चाहे कोई कुछ भी कहे.
'नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा'
बीजेपी के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार चेहरा हैं. जहां तक एनडीए के नेता की बात है तो बिहार बीजेपी के सबसे बड़े नेता सुशील मोदी ने ही कई बार कहा है कि नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा है. ऐसे में एमएलसी के बयान का कोई मतलब नहीं है.