पटना: जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने बीएसएफ अधिकारियों पर बड़ा बयान दिया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि बीएसएफ अधिकारी घूस लेते हैं. इतना ही नहीं, अजय आलोक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी पक्ष लिया, तो केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी नसीहत दी.
जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि बीएसएफ की मदद से बांग्लादेशी घुसपैठिए देश के अंदर दाखिल होते हैं. सीमा पर बीएसएफ के अधिकारी घूस लेकर घुसपैठियों को देश की सीमा के अंदर प्रवेश कराते हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भ्रष्टाचार के जुड़े मामलों में आयकर अधिकारियों की नौकरी खत्म की गई है. उसी तरह बीएसएफ के कमांडेंट और डिप्टी कमांडेंट जो भी वर्मा और बांग्लादेश की सीमा पर तैनात हैं, ऐसे अधिकारियों की संपत्ति की जांच होनी चाहिए.