पटना: बंगाल के साथ पांच राज्यों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में बंगाल, असम सहित अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया था. लेकिन चुनाव आयोग की ओर से तिथि की घोषणा के बाद भी जदयू चुनाव लड़ने की रणनीति का खुलासा नहीं कर रही है. वहीं साफ दिख रहा है कि बीजेपी के कारण जदयू बंगाल और असम में फैसला नहीं ले पा रही है. पार्टी के नेता बंगाल चुनाव पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:नीतीश होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, आज IGIMS में लगवाएंगे टीका
जदयू नहीं कर रही रणनीति का खुलासा
बंगाल में 8 चरणों में चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने की है. जदयू ने राष्ट्रीय कार्यकारणी और परिषद की बैठक में ही चुनवा लड़ने का फैसला ले लिया था. जदयू के बंगाल प्रभारी गुलाम रसूल बलियावी ने 75 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी. हाल में बंगाल का दौरा भी गुलाम रसूल बलियावी ने किया था, लेकिन अब चुनाव की रणनीति का खुलासा करने से बच रहे हैं. कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी, इस पर चुप्पी साध रखी है. लेकिन इतना जरूर कह रहे हैं कि पार्टी चुनाव लड़ेगी. जदयू के वरिष्ठ मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि-