बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अहम फैसला- सिर्फ बिहार में BJP का समर्थन

पटना में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक हुई. इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए. साथ ही, ये भी तय किया गया कि पार्टी दूसरे राज्यों में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी.

केसी त्यागी और आरसीपी सिंह का बयान

By

Published : Mar 4, 2019, 7:54 PM IST

पटना: जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 4 अहम प्रस्ताव पास किए गए. इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदस्यों ने अधिकृत किया. वहीं, बैठक में ये स्पष्ट हो गया कि जेडीयू-बीजेपी का गठबंधन सिर्फ बिहार के लिए किया गया है.

सीटों पर उम्मीदवारोंका चयनजल्द

हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले के लिए आरसीपी सिंह, प्रशांत किशोर और केसी त्यागी की तीन सदस्य एक कमेटी का गठन कर दिया. राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने बैठक के बाद यह जानकारी दी. वहीं, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों पर उम्मीदवारी का चयन भी जल्द हो जाएगा.

अन्य राज्यों में चुनाव लड़ेगी JDU

बैठक के बाद केसी त्यागी और आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी लक्षदीप में चुनाव लड़ रही है और दूसरे राज्यों में पार्टी को मजबूत किया जाएगा. दूसरे राज्यों में उम्मीदवारों के चयन के लिए एक कमेटी बनाई गई है. इसमें प्रशांत किशोर केसी त्यागी और आरसीपी सिंह रहेंगे. कमेटी की रिपोर्ट नीतीश कुमार को सौंपी जाएगी. इसके अलावा बैठक में सभी विवादित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. त्यागी ने कहा राम जन्म भूमि का मामला हो, रोस्टर आरक्षण का मामला हो या फिर 370 का मामला हो सभी पर पार्टी का रुख पहले से तय है.

केसी त्यागी और आरसीपी सिंह का बयान

इन मुद्दों पर बीजेपी से अलग राय

वहीं, बैठक में मुख्यमंत्री ने अपना रुख साफ कर दिया कि रोस्टर में केंद्र सरकार से ऑर्डिनेंस लाने की मांग भी की गई है. आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी के संगठन का 3 साल 2019 में पूरा हो जाएगा. फिर से पार्टी में नए संगठन को लेकर फैसला लिया जाएगा. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार पर भी चर्चा हुई और आरसीपी सिंह ने कहा कि जल्द ही बिहार में भी सीटों की घोषणा कर दी जाएगी.

पुलवामा के शहीदों को किया याद

बता दें कि जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 100 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में ये बैठक हुई जहां सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक शुरू होते ही फुलवामा में शहीदों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद बैठक शुरू हुई और 3 प्रस्ताव तैयार किए गए. इसके बाद एक अन्य प्रस्ताव को भी जोड़ा गया. बैठक में पार्टी के संगठन के साथ देश के मौजूदा हालात पर भी चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details