बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पीएम मोदी ने खुद की थी शराबबंदी की तारीफ', DMCH में शराब पार्टी को लेकर बीजेपी के हमले का JDU ने दिया जवाब - Leader of Opposition Vijay Sinha

liquor party in DMCH : दरभंगा डॉक्टरों की शराब पार्टी को लेकर सियासत शुरू है. बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने बिहार में शराबबंदी को फेल बताया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भी इसे सिर्फ दिखावा भर करार दिया है. बीजेपी के इन आरोपों पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी को प्रधानमंत्री के बयान की याद दिलाई और नित्यानंद राय को इस बारे में पीएम से बात करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

नीरज कुमार
नीरज कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 17, 2023, 4:04 PM IST

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान

पटना : बिहार के दरभंगा में डॉक्टर की शराब पार्टी को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू है. बीजेपी के नेता बिहार सरकार पर शराबबंदी को लेकर निशाना साध रहे हैं. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद रायने भी शराबबंदी को फेल बताया है. डॉक्टर की शराब पार्टी को लेकर बीजेपी की ओर से हो रहे हमले पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी. तब 5 जनवरी 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शराबबंदी के साहसी फैसले पर नीतीश कुमार की तारीफ की थी.

"पीएम मोदी ने शराबबंदी में सबको सहयोग करने की अपील भी की थी. नित्यानंद राय, अमित शाह से तो बात करने में सहज हैं, लेकिन प्रधानमंत्री से तो बात नहीं कर सकते हैं. हम नित्यानंद राय से जानना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के रूप में शराबबंदी को लेकर कोई कार्यक्रम किया क्या. हां शराब पीने से राष्ट्र निर्माण होता है. यह उत्तर प्रदेश में जरूर नजर आता है."- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू ने दिया नित्यानंद राय के बयान का जवाब : नित्यानंद राय के बयान बिहार में शराबबंदी फेल है, पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नित्यानंद राय थोड़े सूचना दिए थे. वह तो सोशल मीडिया में खबर चली और पुलिस ने पकड़ा है. असल में दरभंगा के गेस्ट हाउस में शिशु रोग विशेषज्ञों के कांफ्रेंस के बाद पार्टी चल रही थी और उसी के बाद पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है. इस पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई हुई है और उस पर अब सियासत भी शुरू है.

बीजेपी ने खोल रखा है मोर्चा : दरभंगा डीएमसीएच में डॉक्टरों की पार्टी में शराब के सेवन को लेकर लगातार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं और इसे फेल बता रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस मामले को लेकर सख्त लहजे में कहा कि डॉक्टरों की शराब पार्टी से पता चलता है कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ दिखावा है. सत्ता के संरक्षण में शराब खरीद बिक्री का खेल चल रहा है. वहीं गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने भी बिहार में शराबबंदी को फेल बताया और कहा कि अब बिहार की जनता झांसे में आने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें :

'फिर तो शराबबंदी बेकार है', DMCH गेस्ट हाउस में शराब पार्टी के बाद नीतीश सरकार पर भड़के नेता प्रतिपक्ष

DMCH गेस्ट हाउस में डॉक्टरों की शराब पार्टी के बाद पुलिस का छापा, विदेशी शराब की 3 बोतल बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details