पटनाः बिहार में चुनावी साल में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार जारी है. 3 फरवरी को आरजेडी की तरफ से 1 दिन में दो पोस्टर लगाए गए थे. जिसके जबाव में जदयू ने भी दो दिनों में दो पोस्टर लगा दिए. दोनों पोस्टर में लालू पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं.
जेडीयू का राजद पर हमला
जेडीयू की ओर से पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि ये पोस्टर आधिकारिक रूप से पार्टी ने जारी नहीं किया है. पोस्टर में इसे लगाने वाले का नाम भी जाहिर नहीं किया गया हैं. इसमें आरजेडी के परिवारवाद पर हमला करते हुए लिखा गया है कि 'परिवार-मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में.' साथ ही उनके शासन काल में हुए नरसंहारों का भी जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 'जिस घरा पर सरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था.'