बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU का लालू पर हमला, पोस्टर में लिखा 'परिवार-मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में' - rjd news

एक दूसरे पोस्टर में राजद सुप्रीमो पर हमला करते हुए जेडीयू के शासन काल में न्याय, रोटी, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार को बेहतर हालत में दिखाया गया है.

patna
patna

By

Published : Feb 6, 2020, 4:23 PM IST

पटनाः बिहार में चुनावी साल में जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वार जारी है. 3 फरवरी को आरजेडी की तरफ से 1 दिन में दो पोस्टर लगाए गए थे. जिसके जबाव में जदयू ने भी दो दिनों में दो पोस्टर लगा दिए. दोनों पोस्टर में लालू पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं.

जेडीयू का राजद पर हमला
जेडीयू की ओर से पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. हालांकि ये पोस्टर आधिकारिक रूप से पार्टी ने जारी नहीं किया है. पोस्टर में इसे लगाने वाले का नाम भी जाहिर नहीं किया गया हैं. इसमें आरजेडी के परिवारवाद पर हमला करते हुए लिखा गया है कि 'परिवार-मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में.' साथ ही उनके शासन काल में हुए नरसंहारों का भी जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 'जिस घरा पर सरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था.'

पोस्टर के माध्यम से लालू पर हमला

वहीं, एक दूसरे पोस्टर में राजद सुप्रीमो पर हमला करते हुए जेडीयू के शासन काल में न्याय, रोटी, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार को बेहतर हालत में दिखाया गया है.

पेश है रिपोर्ट

जेडीयू और आरजेडी आमने-सामने
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में जेडीयू और आरजेडी लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, हमला और तेज होने की उम्मीद है. सत्ता में शामिल प्रमुख दल जेडीयू और मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी दोनों आमने-सामने है और अपने-अपने तरीके से लोगों को मेसैज देने में लगे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता पर ये किस रूप में असर छोड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details