पटना: आरजेडी ने आज बिहार बंद का आवहान किया है. बंद को लेकर पूरे प्रदेश में आरजेडी के कार्यकर्ता जगह-जगह लोगों को आने-जाने से रोक रहे हैं. वहीं आरजेडी के बंद पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी बात रखने का. लेकिन बंद के नाम पर जोर जबरदस्ती करना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
इसे भी पढ़ें:राजधानी पटना में बिहार बंद का व्यापक असर, डाकबंगला चौराहे पर उतरे जाप कार्यकर्ता
किसी को रोकना सही नहीं
आरसीपी सिंह ने कहा कि मजदूर या आम लोग काम के लिए जाना चाहते हैं. लेकिन उन्हें रोका जाता है. यह सही नहीं है. बंद के नाम पर हिंसा भी सही नहीं है.