बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के ट्वीट पर जदयू का तंज- हार का सदमा नहीं कर सके बर्दाश्त - Aim at

तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आप जल्द पटना आइए और आम जनता का सामना करिए. चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है. कोई पार्टी सत्ता या विपक्ष में हमेशा नहीं रहती है.

जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद

By

Published : Jun 29, 2019, 3:35 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लगभग 1 माह से गायब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट से तेजस्वी यादव ने बैक टू बैक 3 ट्वीट कर अपने गायब होने पर सफाई दी. तेजस्वी यादव के ट्वीट पर जदयू ने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी यादव हार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके. चुनाव में हार जीत तो लगा रहता है न कोई सत्ता में और न ही कोई विपक्ष में हमेशा रह सकता है.

तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए अपने बीमार होने और इलाज करवाने की जानकारी दी है. साथ ही तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा है. तेजस्वी यादव की ट्वीट पर जदयू ने चुटकी ली. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव को कहा कि चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है. कोई पार्टी सत्ता या विपक्ष में हमेशा नहीं रहती है. नेता प्रतिपक्ष को हार का सदमा लगा है, इसलिए वह अज्ञातवास में चले गए थे. तेजस्वी यादव के ट्वीट पर अरविंद निषाद ने कहा कि आप जल्द पटना आइए और आम जनता का सामना करिए.

पटना से खास रिपोर्ट

तेजस्वी यादव का कर रहे हैं सब इंतजार
बता दें कि 28 जून से मानसून सत्र शुरू हो चुका है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन से गायब हैं. जिसको लेकर सत्ता पक्ष तेजस्वी यादव पर लगातार निशाना साध रहा था. जिसके बाद आज तेजस्वी यादव ने ट्विटर के जरिए गायब होने पर जानकारी दी और विपक्ष पर निशाना साधा है. अब देखना यह है कि तेजस्वी यादव पटना कब वापस आते हैं और सरकार को किस मुद्दे पर घेरते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details