पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर दशकों से सियासत हो रही है. वहीं एक बार फिर से इस मांग (Demand to Give Special Status to Bihar) को लेकर जेडीयू और बीजेपी में टकराव (Conflict Between JDU and BJP) बढ़ता जा रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग को दोहराई है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, "गौरवशाली अतीत व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने देश-दुनिया को विकास के अनेकों सूत्र दिये हैं. आज भी बिहार किसी के रहमोकरम का मोहताज नहीं. अन्याय हुआ है बिहार के साथ, इसीलिए बिहारवासी विशेष राज्य के रूप में न्याय मांग रहे हैं."
बता दें कि बीते दिनों जदयू प्रदेश कार्यालय पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती (birth anniversary of Jannayak Karpoori Thakur) समारोह के बाद भी ललन सिंह ने विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि विशेष राज्य के दर्जे की मांग हमारी पुरानी है. बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मांग को पूरा करने का आग्रह करते हैं.