पटना:बिहार में जेडीयू के एनडीए को छोडकर महागठबंधन के साथ जाने के बाद बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, बीजेपी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार (Sushil Modi attack on cm nitish kumar) की विपक्षी एकता की मुहिम असफल (Sushil Modi Statement on opposition unity) हो गई. इसके बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने पलटवार करने में देरी नहीं की. उन्होंने कहा कि 2024 से बीजेपीमुक्त भारत का आगाज होगा.
ये भी पढ़ें - बोले सुशील मोदी- 'नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कहीं भी झुक सकते हैं..'
विपक्षी एकता पर बोले सुशील मोदी :दरअसल, राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का न बिहार के बाहर कहीं प्रभाव है और न राज्य के भीतर वे अपना जनाधार बचा पाये, इसलिए विपक्षी एकता की उनकी मुहिम फ्लॉप कर गई. डेढ़ महीने में न कोई प्रमुख विपक्षी नेता उनसे मिलने आया, न वे किसी से मिलने गए.
''मुख्यमंत्री का आधार वोट बीजेपी की तरफ खिसक गया. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद न मल्लिकार्जुन खड़गे ने और न भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने ही नीतीश कुमार को आमंत्रित किया. विपक्षी एकता के नाम पर केसीआर बिहार आए थे, लेकिन नीतीश कुमार के साथ बात नहीं बनी. अब उन्होंने अपनी पार्टी को राष्ट्रीय बना कर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से हाथ मिला लिया.'' - सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और केजरीवाल की पार्टी को एक साथ लाने में नीतीश कुमार कोई भूमिका नहीं निभा सके. दोनों जगह दोनों विपक्षी दल एक-दूसरे के खिलाफ भी लड़ रहे हैं. मोदी से साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार को कोई नेता मानने को तैयार नहीं, तब विपक्षी एकता के नाम पर जेडीयू का राजद में विलय कराने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं है.
सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार : मोदी के इस बयान पर जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने शनिवार को पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी एकता की मुहिम टांय-टांय फिस्स होगी या 2024 में बीजेपी मुक्त भारत का आगाज होगा, ये समय बताएगा. उन्होंने गोपालगंज चुनाव परिणाम की ओर इशारा करते हुए कहा कि 36752 वोट से 1794 पर आ गए फिर भी जनाधार दिखता है., वाह भाई वाह!