बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU समर्थकों ने की आतिशबाजी, बोले- जाति-धर्म से उपर उठकर काम करते हैं नीतीश कुमार

नीतीश कैबिनेट विस्तार पर जदयू कार्यलय के सामने जदयू समर्थकों ने खूब आतिशबाजी की. एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया.

पटना

By

Published : Jun 2, 2019, 5:33 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का रविवार को विस्तार किया. नीतीश कैबिनेट में 8 नए मंत्रियों ने गोपनीयता की शपथ ली. इसको लेकर जदयू पार्टी कार्यालय में खुशी का माहौल देखने को मिला. जदयू समर्थकों ने पार्टी कार्यालय के सामने खूब आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया.

नीतीश मंत्रिमंडल में जदयू कोटे से 8 नये मंत्रियों को पदभार दिया गया. जदयू कार्यालय में समर्थक सभी नये मंत्रियों के लिए फूल-माला के साथ उनका इंतजार कर रहे थे. इसके साथ ही उत्साहित समर्थक सीएम नीतीश कुमार के नाम से जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. साथ ही गुलाल लगा कर एक दूसरे को बधाई दे रहे थे.

जदयू छात्र का बयान

'जाति और धर्म से उपर उठकर काम किए हैं'
जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए जाति और धर्म से उपर उठकर काम किया हैं. छात्रों की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजना की सुविधा दी है. बिहार की मंत्रिमंडल का आज विस्तार हुआ है इसलिए हम लोग खुशी मना रहे हैं.

इनको बनाया गया मंत्री
नीतीश कुमार ने हर वर्ग का ख्याल रखते हुए दलित वर्ग से दो मंत्री पद श्याम रजक और अशोक चौधरी को दिया है. वहीं, पिछड़ा वर्ग से नरेंद्र नारायण यादव और रामसेवक सिंह को और अति पिछड़ा वर्ग से बीमा भारती और लक्ष्मेश्वर राय को मंत्री बनाया है. वहीं, सवर्ण वर्ग से संजय झा और नीरज कुमार को मंत्री बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details