पटना:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को लिखे गए पत्र का जेडीयू ( JDU) ने जवाब दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव को खुला पत्र लिखा है.
दरअसल, पत्र लिखकर तेजस्वी यादव ने यह मांग की थी कि बिहार में हर साल बाढ़ और सुखाड़ की विभीषिका के कारण होने वाले नुकसान और नदी जोड़ने की लंबित योजना के महत्व को समझते हुए राज्यहित में उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से मिलकर आपदा संबंधित उचित मांगों को रखें.
ये भी पढ़ें- बिहार में मध्यावधि चुनाव पर फिर छिड़ी सियासी जंग, क्या BJP-JDU में सब ठीक नहीं?
इस पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव को खुला पत्र लिख कर कहा कि 1999 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने नदी जोड़ योजना की बात कही थी. बिहार में उस वक्त आपके माता-पिता की सरकार थी. वर्ष 1999 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सरकार ने केंद्र सरकार की नदी जोड़ो योजना कार्यक्रम पर बिहार सरकार की तरफ से सहमति प्रदान नहीं की थी.