बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव के पत्र के जवाब में JDU का ओपन लेटर, पूछे ये सवाल - बिहार अपडेट

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से बाढ़, सुखाड़ और नदियों को जोड़ने की योजना को लेकर मुख्यमंत्री को 2 दिन पहले पत्र जारी किया गया था. अब इस पत्र के जवाब में जेडीयू ने ओपेन लेटर लिखा है. पढ़ें पूरी खबर...

tejaevi
tejaevi

By

Published : Sep 30, 2021, 7:59 PM IST

पटना:बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) को लिखे गए पत्र का जेडीयू ( JDU) ने जवाब दिया है. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव को खुला पत्र लिखा है.

दरअसल, पत्र लिखकर तेजस्वी यादव ने यह मांग की थी कि बिहार में हर साल बाढ़ और सुखाड़ की विभीषिका के कारण होने वाले नुकसान और नदी जोड़ने की लंबित योजना के महत्व को समझते हुए राज्यहित में उनके नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से मिलकर आपदा संबंधित उचित मांगों को रखें.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बिहार में मध्यावधि चुनाव पर फिर छिड़ी सियासी जंग, क्या BJP-JDU में सब ठीक नहीं?

इस पर जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने तेजस्वी यादव को खुला पत्र लिख कर कहा कि 1999 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने नदी जोड़ योजना की बात कही थी. बिहार में उस वक्त आपके माता-पिता की सरकार थी. वर्ष 1999 में बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सरकार ने केंद्र सरकार की नदी जोड़ो योजना कार्यक्रम पर बिहार सरकार की तरफ से सहमति प्रदान नहीं की थी.

साल 2004 से 2009 तक मनमोहन सिंह की सरकार में आपके पिता लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. उस दौरान नदी जोड़ो योजना को बिहार में कितना आगे बढ़ाया गया, राज्य की आम जनता जानना चाहती है.

ये भी पढ़ें- चिराग का दावा- नीतीश को ज्यादा दिन नहीं झेलेगी जनता, बिहार में मध्यावधि चुनाव जल्द

बता दें कि बुधवार को पत्र को लेकर मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए तेजस्वी यादव पर ही तंज कसा था. उन्होंने कहा कि हमें कोई पत्र नहीं मिला है. पत्र हमें मिलता कहां है. पत्र तो हमसे पहले मीडिया को मिल जाता है. पत्र मिलेगा तब न पढ़ेंगे.

इधर, नीतीश कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम समेत सीएम सचिवालय पर भी हमला बोला. तेजस्वी ने ट्वीट करकहा कि लगता है मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि संपूर्ण मुख्यमंत्री सचिवालय भी थक चुका है, जो नेता विरोधी दल के पत्र को भी अग्रेतर कार्रवाई के लिए सीएम को प्रेषित नहीं करता. दोपहर 12:15 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में पत्र प्राप्ति की रिसीविंग सबके साथ साझा कर रहा हूं. पहले अपनी व्यवस्था को सुधारिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details