नई दिल्ली/पटना:केंद्रीय कैबिनेट विस्तार (Union Cabinet Expansion) में जदयू (JDU) की भूमिका पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने कहा कि जदयू कोटे से केंद्र सरकार में कौन कौन मंत्री बनेगा? कितने लोग बनेंगे इस पर अभी बीजेपी (BJP) से बातचीत चल रही है. कहीं कोई पेंच नहीं फंसा है. थोड़ा इंतजार कीजिए जल्द तस्वीर साफ हो जाएगी.ट
ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर CM नीतीश का बड़ा बयान, PM मोदी जो चाहेंगे वो होगा
''केंद्रीय कैबिनेट में जदयू की जो भागीदारी होनी चाहिए होगी. इसको लेकर किसी को कुछ भी गलत सोचने की जरुरत नहीं है. जदयू और बीजेपी मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं. जो लोग साथ में मिलकर सरकार चला रहे होते हैं, उनके बीच अच्छी सद्भावना और समझ होती है. जदयू के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कोई दिक्कत नहीं आ रही है.''-आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू बिहार से कई नाम चर्चा में
बता दें कि बुधवार शाम मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के अनुसार जदयू कोटे से आरसीपी सिंह का कैबिनेट मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. दरअसल, जानकारी के अनुसार जदयू 2 कैबिनेट पद चाहती है. ललन सिंह को भी कैबिनेट मंत्री बनाना चाहती है. लेकिन, बीजेपी 2 कैबिनेट पद देने के लिये तैयार नहीं हो रही है. बीजेपी जदयू को एक कैबिनेट और एक केंद्रीय राज्यमंत्री का पद देने को तैयार है.
सुशील मोदी बनाए जा सकते हैं कैबिनेट मंत्री
जदयू से एक कैबिनेट और एक केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया जाता है तो आरसीपी सिंह कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं. राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर केंद्रीय राज्यमंत्री बन सकते हैं. दोनों अति पिछड़ी जाति से आते हैं. बीजेपी से सुशील मोदी कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं. साथ ही लोजपा कोटे से पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें-'दिल से चाहता हूं कि चाचा केंद्रीय मंत्री बन जाएं, लेकिन...'
बता दें कि आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेहद करीबी हैं. दोनों की जोड़ी करीब 2 दशक पुरानी है. वे सीएम के प्रधान सचिव भी रहे थे. सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के रहने वाले यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी आरसीपी सिंह साल 1998 से ही सीएम से जुड़े हुए हैं. पहले कुशल प्रशासनिक अधिकारी के बाद अब वे कुशल राजनीतिज्ञ भी अब बन चुके हैं.