बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं बोरो प्लेयर, जब भी बीजेपी से बुलावा आएगा तो वापस चला जाऊंगा' : JDU सांसद सुनील पिंटू - गृह मंत्री अमित शाह

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 करीब आते ही बिहार में दल बदल का खेल शुरू हो गया है. जदयू कोटे के कई सांसद आशियाना तलाश रहे हैं. एनडीए के टिकट पर जीते ज्यादातर सांसद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अब दल बदल का खेल भी शुरू हो चला है. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने घर वापसी के संकेत दिए हैं. क्या कुछ उन्होंने कहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू EXCLUSIVE
जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू EXCLUSIVE

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 5:34 PM IST

जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू EXCLUSIVE

पटना :पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयूऔर भाजपा साथ-साथ लड़ी थी, जदयू को जहां 16 सीटें मिली थीं, वहीं भाजपा के खाते में 17 सीटे गई थीं. अब जबकि लोकसभा चुनाव करीब आ गया है तो वैसी स्थिति में जदयू कोटे के तमाम 16 सांसदों को चिंता सताने लगी है. वह एनडीए के टिकट को जीत की गारंटी मान रहे हैं.

जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू की होगी घर वापसी? : राज्यों के चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए उत्साहवर्धक हैं और नरेंद्र मोदी की लहर के बाद भाजपा तीन राज्यों में चुनाव जीत गई. जीत बड़े मतों के अंतर से हुई है. राज्यों में जीत के बाद नेताओं को मोदी लहर साफ़ दिखने लगी है. अब नेता भाजपा की ओर मुखातिब हो रहे हैं, जदयू सांसद ने भी भाजपा के प्रति प्रेम छलकाया है.

'मैं एक बोरो प्लेयर..' : जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी जीत पर भाजपा को बधाई दी है. साथ ही महागठबंधन नेताओं को आड़े हाथों लिया है. सुनील कुमार पिंटू ने घर वापसी के संकेत भी दिए हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बड़ी बात कही है. पेश है उसी बातचीत का अंश-

ईटीवी भारत के सवाल - जो राज्यों में चुनाव के नतीजे आए हैं उसको किस तरीके से देखते हैं.
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- चार राज्यों के जो नतीजे आए हैं उसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी को तीन राज्य में एक राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिला. कांग्रेस ने क्षेत्रीय दल को दरकिनार कर दिया, खुद को सुप्रीमो बनने के चक्कर में रहे, जिसका परिणाम उसकी तीन राज्यों में हार हुई.

ईटीवी भारत के सवाल - अभी जो नतीजे आए हैं क्या आप उसपर मोदी की लहर देखते हैं?
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का नारा है 'मोदी है तो मुमकिन है'. जनता ने अपनी मोहर लगाकर उनकी बात को सही माना है. तीन हिंदी क्षेत्र के वोटरों ने भाजपा कार्यकर्ता की बातों को सही माना.

ईटीवी भारत के सवाल - लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए का कैसा परफॉर्मेंस होगा? अगर इसी तरीके से हुआ तो?
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- अगर विपक्ष एक होकर चुनाव नहीं लड़ा तो फिर नतीजे इसी प्रकार से सामने आएंगे. कांग्रेस को बिहार में जेडीयू-आरजेडी यूपी में सपा से बंगाल में ममता जी से, हेमंत सोरेन को झारखंड में इग्नोर करेगी तो परिणाम तीन राज्यों वाला ही 2024 में भी होगा.

ईटीवी भारत के सवाल - सुनील कुमार पिंटू का रुख क्या होगा? आप तो बीजेपी में लंबे अरसे तक रहे हैं और अब चुनाव करीब है, तो सुनील कुमार पिंटू किस दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे? जनता यह भी जानना चाहती है.
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- मैं बीजेपी में विधायक था, मंत्री था. यह सीट सीतामढ़ी मेरा पार्लियामेंट अलायंस में चला गया और परिस्थिति के कारण जदयू के पास कोई उम्मीदवार उसे समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने मुझे बीजेपी से बोरो लिया गया. मैं बोरो प्लेयर हूं. बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह जी के फोन पर बोरो प्लेयर के रूप में गया था. जब भी मुझे अपनी टीम से बुलावा आ जाएगा, मैं वापस चला जाऊंगा.

ईटीवी भारत GFX.

ईटीवी भारत के सवाल - तीन राज्य के चुनाव के नतीजे के बाद नीतीश कुमार वापस आने के लिए सोच रहे हैं राजनीतिक जगत में यह चर्चा है.
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- यह तो उनका व्यक्तिगत निर्णय होता है, हम लोग उनके साथ हैं. अभी यह उनके ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या निर्णय लेंगे. आरजेडी में जब वह गए थे तब भी हम उनके साथ थे. मैं व्यक्तिगत रूप से समझता हूं कि नीतीश जी सही फैसला लेंगे.

ईटीवी भारत के सवाल - आपका सुझाव नीतीश कुमार जी के लिए क्या होगा? क्या उन्हें एनडीए में वापस आना चाहिए.
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- मैं छोटा आदमी हूं मैं उन्हें सलाह नहीं दे सकता, लेकिन यह समझता हूं कि जब भी कोई फैसला लेंगे तो सही फैसला लेंगे. वह लगातार 18 साल से नेतृत्व दे रहे हैं, खुद निर्णय लेने के लिए सक्षम हैं.

ईटीवी भारत के सवाल - एनडीए से इतर इतने सांसद जदयू से द्वारा जीत पाएंगे?
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- 2019 में एनडीए गठबंधन से हम लोग 16 सांसद चुनाव जीते. 2024 में समीकरण क्या बनेगा, हम 16 सांसदों में किसको टिकट मिलता है, नहीं मिलता है, यह भविष्य के गर्भ में है. इस पर फैसला तो जनता को लेना है.

ईटीवी भारत के सवाल - जब आप नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हैं तो जेडीयू के लोग तल्ख हो जाते हैं.
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- देखिए यह राजनीति है. नीरज कुमार जी हमारे मित्र हैं. मैं उनका सम्मान करता हूं. आज मैं मोदी जी की तारीफ की है. जब हम साथ थे, तब मुख्यमंत्री जी भी तारीफ करते थे. अगर हम दोबारा मिल गए तो फिर नीरज जी गुणगान करते नजर आएंगे.

ईटीवी भारत के सवाल - सुनील कुमार पिंटू को अगर जदयू और भाजपा दोनों ओर से टिकट का ऑफर आता है तो क्या करेंगे?
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- जानकी जी से यही प्रार्थना करेंगे की दोनों जगह से ऑफर हो और तब फैसला जनता के हाथ छोड़ देंगे.

सुनील कुमार पिंटू के इंटरव्यू से दो बातें स्पष्ट हैं. पहली ये कि वो खुद को जेडीयू में असुरक्षित मान रहे हैं और स्वयं को बोरो प्लेयर बताकर आदेश का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी बात ये भी समझ आ रही है कि सुनील सिंह को डर इस बात का भी है कि 2024 में उन्हें टिकट मिलता है कि नहीं. जेडीयू टिकट नहीं देगी तो वो बीजेपी के टिकट पर दांव आजमाते दिख सकते हैं. सुनील पिंटू ने महागठबंधन को आइना भी दिखाया है और बीजेपी से नजदीक जाने का भी प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 5, 2023, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details