पटना :पिछले लोकसभा चुनाव में जेडीयूऔर भाजपा साथ-साथ लड़ी थी, जदयू को जहां 16 सीटें मिली थीं, वहीं भाजपा के खाते में 17 सीटे गई थीं. अब जबकि लोकसभा चुनाव करीब आ गया है तो वैसी स्थिति में जदयू कोटे के तमाम 16 सांसदों को चिंता सताने लगी है. वह एनडीए के टिकट को जीत की गारंटी मान रहे हैं.
जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू की होगी घर वापसी? : राज्यों के चुनाव के नतीजे भाजपा के लिए उत्साहवर्धक हैं और नरेंद्र मोदी की लहर के बाद भाजपा तीन राज्यों में चुनाव जीत गई. जीत बड़े मतों के अंतर से हुई है. राज्यों में जीत के बाद नेताओं को मोदी लहर साफ़ दिखने लगी है. अब नेता भाजपा की ओर मुखातिब हो रहे हैं, जदयू सांसद ने भी भाजपा के प्रति प्रेम छलकाया है.
'मैं एक बोरो प्लेयर..' : जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी जीत पर भाजपा को बधाई दी है. साथ ही महागठबंधन नेताओं को आड़े हाथों लिया है. सुनील कुमार पिंटू ने घर वापसी के संकेत भी दिए हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से ईटीवी भारत संवाददाता ने खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बड़ी बात कही है. पेश है उसी बातचीत का अंश-
ईटीवी भारत के सवाल - जो राज्यों में चुनाव के नतीजे आए हैं उसको किस तरीके से देखते हैं.
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- चार राज्यों के जो नतीजे आए हैं उसमें भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी को तीन राज्य में एक राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिला. कांग्रेस ने क्षेत्रीय दल को दरकिनार कर दिया, खुद को सुप्रीमो बनने के चक्कर में रहे, जिसका परिणाम उसकी तीन राज्यों में हार हुई.
ईटीवी भारत के सवाल - अभी जो नतीजे आए हैं क्या आप उसपर मोदी की लहर देखते हैं?
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का नारा है 'मोदी है तो मुमकिन है'. जनता ने अपनी मोहर लगाकर उनकी बात को सही माना है. तीन हिंदी क्षेत्र के वोटरों ने भाजपा कार्यकर्ता की बातों को सही माना.
ईटीवी भारत के सवाल - लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए का कैसा परफॉर्मेंस होगा? अगर इसी तरीके से हुआ तो?
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- अगर विपक्ष एक होकर चुनाव नहीं लड़ा तो फिर नतीजे इसी प्रकार से सामने आएंगे. कांग्रेस को बिहार में जेडीयू-आरजेडी यूपी में सपा से बंगाल में ममता जी से, हेमंत सोरेन को झारखंड में इग्नोर करेगी तो परिणाम तीन राज्यों वाला ही 2024 में भी होगा.
ईटीवी भारत के सवाल - सुनील कुमार पिंटू का रुख क्या होगा? आप तो बीजेपी में लंबे अरसे तक रहे हैं और अब चुनाव करीब है, तो सुनील कुमार पिंटू किस दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे? जनता यह भी जानना चाहती है.
सुनील कुमार पिंटू का जवाब- मैं बीजेपी में विधायक था, मंत्री था. यह सीट सीतामढ़ी मेरा पार्लियामेंट अलायंस में चला गया और परिस्थिति के कारण जदयू के पास कोई उम्मीदवार उसे समय पर उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने मुझे बीजेपी से बोरो लिया गया. मैं बोरो प्लेयर हूं. बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह जी के फोन पर बोरो प्लेयर के रूप में गया था. जब भी मुझे अपनी टीम से बुलावा आ जाएगा, मैं वापस चला जाऊंगा.