बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी बताएं, कहां से आई 10 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति: ललन सिंह - NDA

जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों से काफी खुश है और जनता इस बार फिर से एनडीए को वोट करेगी.

PATNA
जदयू सांसद ललन सिंह

By

Published : Nov 1, 2020, 2:38 PM IST

पटना:बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. इसके लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. जदयू के सांसद ललन सिंह भी आज प्रचार को निकले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव पर साधा निशाना.

'तेजस्वी यादव सिर्फ लोगों से पूछते हैं सवाल'
सांसद ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ लोगों से सवाल पूछते हैं. तेजस्वी लोगों के सवाल का जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि जनता उनसे पूछ रही है कि इतने कम उम्र में उन्होंने 10,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कैसे बनाई.

जदयू सांसद ललन सिंह

'नौकरी के नाम पर लिखवाई ली जमीन'
ललन सिंह ने आगे कहा कि नौकरी के नाम पर कितने लोगों का उन्होंने जमीन लिखवाया, कितने लोगों का मकान लिखवाया. इन सब मुद्दों पर वह जवाब क्यों नहीं देते हैं, जो काम कर रहा है, तेजस्वी उससे सवाल पुंछ रहे हैं.

'बनेगी एनडीए की सरकार'
ललन सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर संपत्ति को लेकर उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि शॉर्टकट तरीके से किस तरह से संपत्ति हासिल की जाती है. साथ ही ललन सिंह ने दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से इस बार भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details