पटना:बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. इसके लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. जदयू के सांसद ललन सिंह भी आज प्रचार को निकले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव पर साधा निशाना.
'तेजस्वी यादव सिर्फ लोगों से पूछते हैं सवाल'
सांसद ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ लोगों से सवाल पूछते हैं. तेजस्वी लोगों के सवाल का जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि जनता उनसे पूछ रही है कि इतने कम उम्र में उन्होंने 10,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कैसे बनाई.