पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार भले ही चल रही हो और कई नेता एनडीए के एकजुट होने का दावा भी कर रहे हों लेकिन घटक दलों के रिश्ते में खटास गाहे-बगाहे जरूर नजर आती है. भाजपा के विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय ने नीतीश कुमार पर उंगली क्या उठाई सियासी हंगामा मच गया है.
यह भी पढ़ें-बीजेपी MLC ने कहा- 'तिकड़म से नीतीश बने मुख्यमंत्री', पार्टी ने भेजा नोटिस
सिवान से बीजेपी एमएलसी टुन्ना जी पांडेय के बयान पर अब जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने पलटवार किया है. संजय सिंह ने कहा, "सीएम नीतीश कुमार पर उंगली उठाने वाले की उंगली काट ली जाएगी. नीतीश कुमार पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमने कभी बीजेपी पर हमला नहीं किया. ऐसे में बीजेपी आलाकमान को चाहिए कि ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें."
टुन्ना ने नीतीश पर लगाया था आरोप
बता दें कि बुधवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के विलय होने के बाद जदयू में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल से बड़ा तल्ख सवाल किया था. बीजेपी के विधान पार्षद टुन्ना जी पांडेय के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कुशवाहा ने बीजेपी अध्यक्ष से सवाल करते हुए पूछा कि, 'अगर ऐसा बयान जेडीयू के नेता ने भाजपा के या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता, तो अब तक...'
इससे पहले विधान पार्षद पांडेय ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार सत्ता तंत्र का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर और भी कई गंभीर आरोप हाल के दिनों में लगाए हैं.
नीतीश को बताया था परिस्थितियों के मुख्यमंत्री
इसी ट्वीट को कुशवाहा ने बुधवार को री-ट्वीट करते हुए बिहार बीजेपी प्रमुख से सवाल पूछते हुए लिखा, "यह बयान आप तक भी पहुंच ही रहा होगा संजय जायसवाल जी. ऐसा बयान अगर किसी जेडीयू के नेता ने बीजेपी या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो...अबतक...!" बता दें कि इससे पहले भी टुन्ना जी पांडेय ने नीतीश कुमार को परिस्थितियों के मुख्यमंत्री बताया था.
टुन्ना जी पांडेय का ट्वीट.
यह भी पढ़ें-रोहिणी की CM नीतीश को नसीहत: 'अंतरात्मा को जगाकर छोड़ दीजिए कुर्सी', सुमो को बताया बरसाती मेंढक