बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU MLC RadhaCharan Sah के बाद बेटा भी गिरफ्तार, आज स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी ED

जेडीयू विधान पार्षद राधाचरण साह (JDU MLC Radhacharan Sah) की गिरफ्तारी के बाद उनके पुत्र कन्हैया कुमार को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. कन्हैया की गिरफ्तारी राजधानी पटना से की गई है. उस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं. अब ईडी दोनों बाप बेटे से साथ में पूछताछ करने की तैयारी में है.

JDU MLC Radhacharan Sah
JDU MLC Radhacharan Sah

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 11:25 AM IST

पटनाःजदयू एमएलसी राधाचरण साहकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है. राधाचरण सेठ को पहले ही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और अब उनके पुत्र कन्हैया कुमार की भी गिरफ्तारी हो गई है. जानाकरी के अनुसार कन्हैया को देर रात पटना से अरेस्ट किया गया है. आज उसे पटना के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जा सकता है.


ये भी पढ़ेंःRadha Charan Sah : आठवीं तक की पढ़ाई.. जलेबी बेचने से कारोबार की शुरुआत, करोड़पति बनकर बना MLC, जानिए पूरी कहानी

अवैध बालू उत्खनन मामले में बेटा गिरफ्तारः आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में राधाचरण सेठ के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है. वो पहले ही पटना की बेऊर जेल में बंद है. ये एक्शन अवैध बालू कारोबार के खिलाफ लिया गया है. कन्हैया कुमार के खिलाफ भी अवैध बालू उत्खनन का मामला है. बालू कारोबार सिंडिकेट के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है.

करोड़ों की अवैध सम्पति अर्जित कीःअब तक राधाचरण सेठ के 60 बैंक अकाउंट फ्रीज किए जा चुके हैं. आयकर की कार्रवाई को आधार बनाकर 6 जून, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने साह के पटना, हजारीबाग, धनबाद और कोलकाता के साथ ही देश भर में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस छापेमारी के क्रम में डेढ़ करोड़ कैश सहित 11 करोड़ की सम्पति के कागज बरामद किये गए थे.

बेऊर जेल में बंद हैं राधाचरण सेठः इसके बाद पिछले महीने पटना में उनसे और उनके बेटे कन्हैया कुमार से कई दिनों तक ईडी ने पूछताछ की. इन तमाम जांच और सबूतों के अधार पर राधाचरण को टैक्स चोरी और अवैध बालू उत्खनन के मामले में बीते 13 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने राधाचरण को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details