पटना: पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष खरमास मेला का आयोजन किया गया है. मेले में हरदिन नामचीन लोगों और नेताओं का जमावड़ा लग रहा है. खरमास मेला में पहुंचे जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दिनों एक नया शिगूफा चल रहा है, जिसे देखो वो खुद को सनातनी बता रहा है. लेकिन ये लोग नकली राम भक्त है.
भाजपा को बताया ढोंगी सनातनी:उन्होंने कहा कि देश में नीतीश कुमार की एकमात्र सरकार है जो धार्मिक न्यास बोर्ड से निबंधन वाले मंदिरों की घेराबंदी कराती है, कबिर्स्तान और चर्च की भी घेराबंदी करती हैं. लेकिन दूसरे लोग सनातन धर्म की बात तो करते हैं, मगर न मंदिर घेरते हैं, न शमशान घेरते हैं. कहा कि ये तथाकथित सनातनी हैं, जो बीफ का निर्यात करने में टॉप कर रहे हैं.
'जनता चुनाव में भाजपा को करेगी अतृप्त': उन्होंने कहा कि अब बताइए बिना सीता के राम कहां. राम मंदिर का हो हल्ला मचा रहे हैं, भगवान राम की पूजा सभी करते हैं लेकिन सनातन का ढोंग नहीं मचाते हैं. बिना सीता के राम कैसे हो सकता है. भगवान राम ने अपने पिता के लिए तर्पण किया, वो याद नहीं आया. जो अपने पिता को ही तृप्त नहीं करेगा, जनता उसको अतृप्त कर देगी.