पटना: जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी नागरिकता कानून को लेकर एदार-ए-सरिया की ओर से आयोजित जुलूस में शामिल हुए. इससे पहले भी उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बिल पर साथ नहीं देने के लिए और फिर से विचार करने के लिए पत्र लिखा था. जिस पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने गुलाम रसूल बलियावी को नसीहत भी दी थी.
नागरिकता कानून के विरोध में सड़क पर उतरे JDU विधान पार्षद बलियावी, पार्टी स्टैंड से हैं नाराज
मुस्लिम समाज संगठन एदार-ए- सरिया ने राजधानी की सड़कों पर उतरकर विरोध करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए. लोगों ने इस दौरान इस कानून के विरोध में अपनी मांगों का एक पत्र राष्ट्रपति को भेजने के लिए पुलिस अधिकारी को सौंपा.
मुस्लिम समाज संगठन एदार-ए- सरिया ने राजधानी की सड़कों पर उतरकर विरोध करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगाए. लोगों ने इस दौरान इस कानून के विरोध में अपनी मांगों का एक पत्र राष्ट्रपति को भेजने के लिए पुलिस अधिकारी को सौंपा.
पार्टी ने दी है नेताओं को नसीहत
बता दें कि जदयू के सांसद निधि ने बयान जारी कर पार्टी के उन नेताओं को नसीहत दी थी, जिन्होंने नागरिकता कानून का साथ नहीं देने की और पुनर्विचार करने की बात पार्टी से कही थी. वहीं, आरसीपी सिंह पार्टी भी कई नेताओं पर भी बरसे जो नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. फिर भी प्रशांत किशोर और गुलाम रसूल बलियावी खुलेआम नागरिकता कानून का विरोध करते नजर आते हैं.